Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NEET UG counselling 2024 round 2 registration date extended till 19 september

UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी

  • UP NEET UG counselling 2024: यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल में बदलाव किया गया है। कैंडिडेंट्स अब 19 सितंबर तक दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फीलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 06:48 AM
share Share

UP NEET UG counselling 2024: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग,उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी राउंड-2 का काउंसलिंग शेड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं। नए शेड्यूल के अनुसार, अब अभ्यार्थियों को राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन, च्वॉइस फीलिंग और सिक्योरिटी मनी जमा के लिए 19 सितंबर तक का मौका दिया जाएगा। पहले रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फीलिंग की आखिरी तारीख 13 सितंबर तक निर्धारित की गई थी,लेकिन 14 सितंबर को रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से ओपन किया गया है। एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन लोगों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। वह ऑफिशियल साइट upneet.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं।

पहले 15 सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन अब 20 सितंबर को राउंड 2 की मेरिट लिस्ट जारी होगी और शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स 23-26 सितंबर तक ऑनलाइन च्वॉइस फीलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। वहीं,राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 28 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा। अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने और एडमिशन लेने की डेट 30 सितंबर,1,3 और 5 अक्टूबर 2024 है।

यूपी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग : रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यूपी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर UP NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड-2 की लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें और रजिस्ट्रेशन फीस पेमेंट करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर लें।

भविष्य की जरुरतों के लिए अपने पास हार्ड कॉपी संभालकर रखें।

नए कैंडिडेट्स जो राउंड 2 की काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें सरकारी कॉलेजों में सीट पाने के लिए 30,000 रुपए सिक्योरिटी फीस जमा करनी होगी। वहीं, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉट होने पर 2 लाख रुपए सिक्योरिटी मनी देनी होगी। प्राइवेट डेंटल कॉलेज में सीट मिलने पर 1 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा करनी होगी। जिन कैंडिडेट्स ने पहले राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया था और दूसरों राउंड की काउंसलिंग में पंजीकरण करवाना चाहते हैं, उनके लिए 2000 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस देकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें