Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NEET UG 2024 round 3 counselling begins on upneet.gov.in know more details here

UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी राउंड 3 के लिए upneet.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

  • UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इच्छुक कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन करने के लिए upneet.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on

UP NEET UG 2024 Counselling: डायरेक्टोरेक्ट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, लखनऊ ने नीट यूजी काउंसलिंग 2024 (UP NEET UG) के राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा। 

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2024 है। इसके बाद कैंडिडेट 15 अक्टूबर 2024 तक चाॅइस फिलिंग कर सकेंगे। यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 अक्टूबर 2024 को जारी किया जाएगा।

UP NEET UG 2024: यूपी नीट यूजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in  पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर  यूजी मेडिकल काउंसलिंग पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा।

5. अब आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए।

6. अब आप रजिस्ट्रेशन/एप्लीकेशन फीस को जमा कर दीजिए।

7. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट को 2000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। हालांकि आपको बता दें कि जिन स्टूडेंट्स ने राउंड 1 में रजिस्ट्रेशन किया था, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने और फीस भरने की कोई जरूरत नहीं है। यदि स्टूडेंट्स को सीट आवंटित की जाती है तो उसे सरकारी कॉलेज में सीट पाने के लिए 30,000 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटित होने पर स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपये और प्राइवेट डेंटल कॉलेज में सीट आवंटित होने पर 1 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करनी होगी।

नीट यूजी काउंसिल के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

1. नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड

2. नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड

3. कक्षा दसवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

4. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

5. फोटो आईडी प्रूफ

6. 6 से 8 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

7. जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)

8. विकलांगता प्रमाणपत्र (अगर लागू हो तो)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें