Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NEET PG Round 1 counselling 2024 registration today 30 september last date to apply on upneet.gov.in

UP NEET PG Round 1 Counselling 2024: आज 30 सितंबर यूपी नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी दिन, ऐसे करें अप्लाई

  • UP NEET PG Round 1 counselling 2024: यूपी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए आज 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट को upneet.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 03:28 PM
share Share

UP NEET PG Round 1 counselling 2024: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 प्रकिया की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाया है। इसलिए जिन कैंडिडेट ने भी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे आज 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। पहले राउंड 1 रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर 2024 थी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।कैंडिडेट को आवेदन करने के लिए 3 हजार रुपये की नॉन-रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

यूपी नीट पीजी 2024 काउंसिल राउंड 1 के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट upneet.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘UP NEET PG Counselling 2024 Registration Round 1’ पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करना होगा।

4. अब आपको कोर्स, रोल नंबर और जन्म तारीख डालकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।

5. इसके बाद आपको मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

6. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म की फीस को जमा कर सबमिट करना होगा।

7. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।

यूपी नीट पीजी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-

1. अलॉटमेंट लेटर की कॉपी

2. नीट पीजी एडमिट कार्ड

3. नीट पीजी या नीट एमडीएस स्कोरकार्ड

4. कक्षा बारहवीं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

5. सभी एमबीबीएस परीक्षा की मार्कशीट

6. एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट

7. इंटर्नशिप पूरी करने का सर्टिफिकेट

8. स्टेट मेडिकल काउंसिल/MCI/DCI का परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें