Hindi Newsकरियर न्यूज़UP NEET counselling: for vacant mbbs and bds seats admission third round form 7 october can upgrade

UP NEET : MBBS व BDS दाखिले के लिए तीसरी काउंसलिंग 7 से, सीट कर सकेंगे अपग्रेड, 573 खाली

  • यूपी नीट यूजी 3rd राउंड काउंसलिंग 7 अक्टूबर से शुरू होगी। तीसरे चरण की काउंसलिंग में पहले व दूसरे चरण में सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। अभी 573 सीटें रिक्त है। सीटें बढ़ सकती हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 4 Oct 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में नीट यूजी 2024 की तीसरी काउंसलिंग 7 अक्टूबर से प्रस्तावित है। तीसरे चरण की काउंसलिंग में पहले व दूसरे चरण में सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। पहली बार ऐसे अभ्यर्थियों को तीसरी काउंसलिंग में शामिल होने का अवसर दिया गया है। वहीं, कुछ प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों द्वारा इन अभ्यर्थियों पर बिना तीसरी काउंसलिंग का इंतजार किए तत्काल प्रवेश के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे कुछ कॉलेजों पर कार्रवाई हो सकती है। दरअसल, इस बार काउंसलिंग के नियमों में थोड़ा बदलाव किया गया है। अभी तक पहले चरण में सीट लॉक करने वाले अभ्यर्थी सीट अपग्रेड करने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग में ही शामिल हो सकते थे। मगर इस बार ऐसे अभ्यर्थी पहले व दूसरे चरण में आवंटित सीट को तीसरे चक्र की काउंसलिंग तक अपग्रेड कर सकते हैं।

एडमिशन के लिए तैयार निर्देशिका में इसका स्पष्ट उल्लेख भी किया गया है। इसके बावजूद कुछ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज ऐसे अभ्यर्थियों पर तत्काल हॉस्टल फीस सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्हें धमकाया जा रहा है कि तत्काल प्रवेश न लिया तो एडमिशन निरस्त करके सीट रिक्त घोषित होने की सूचना भेज देंगे। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सीट आवंटन से लेकर प्रवेश प्रक्रिया में कॉलेजों का रोल सिर्फ इतना है कि नोडल सेंटर से जिस अभ्यर्थी को जिस कॉलेज में सीट आवंटित की गई है, उसे वहां प्रवेश दिलाए। किसी कॉलेज को सीट रिक्त घोषित करने का कोई अधिकार नहीं है। इस मामले में जिस किसी कॉलेज की शिकायत मिली, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अभी 573 सीटें रिक्त, बढ़ सकती है संख्या

चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने नीट यूजी की तीसरे चरण की काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है। दो चक्र की काउंसलिंग के बाद अब प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस की कुल 573 सीटें रिक्त हैं। हालांकि अभी और सीटें बढ़ने की संभावना है। इसमें पहली या दूसरी काउंसलिंग के बाद प्रवेश न लेने वाले और आवंटित सीट से त्यागपत्र देने वाले अभ्यर्थियों की सीटें शामिल होंगी। सोनभद्र के स्वशासी मेडिकल कॉलेज को भी तीसरे राउंड में शामिल किया जा सकता है, जिसे हाल ही में एनएमसी से 100 एमबीबीएस सीटों की अनुमति मिली है। फिलहाल रिक्त 573 सीटों में एमबीबीएस की 116 सरकारी और 267 प्राइवेट सीटें शामिल हैं। इसके अलावा बीडीएस की दो सरकारी और 188 प्राइवेट सीटें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:NEET छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, MBBS की 800 सरकारी सीटें बढ़ीं

च्वाइस लॉक न करने पर 554 को नहीं मिली सीट

नीट यूजी-2024 की दूसरे चक्र की काउंसलिंग में च्वाइस फिलिंग के बाद उसे लॉक न करने वाले अभ्यर्थियों को सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 554 है। चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय ने इनकी सू ची जारी कर दी है। दरअसल, काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग के साथ ही उसे लॉक भी करना जरूरी है।

मगर इन अभ्यर्थियों ने ऐसा नहीं किया। हालांकि अभी इन अभ्यर्थियों के पास तीसरे चक्र की काउंसलिंग में भाग लेने का अवसर है। बशर्ते कि वे च्वाइस फिलिंग के बाद उसे लॉक भी करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें