UP NEET : MBBS और BDS की 890 सीटें खाली, 18 अक्टूबर को आएगा थर्ड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
- UP NEET : उत्तर प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का मैट्रिक्स जारी किया गया है। इसके मुताबिक एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज की 890 सीटें खाली हैं।
UP NEET Counselling : उत्तर प्रदेश में नीट यूजी काउंसलिंग के तहत स्टेट काटा सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया जारी है। इस बीच काउंसलिंग करा रहे कार्यालय महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, यूपी ने तीसरे राउंड के लिए उपलब्ध एमबीबीएस व बीडीएस सीटों का मैट्रिक्स जारी किया है। इसके मुताबिक एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज की 890 सीटें खाली हैं। upneet.gov.in पर जाकर सीट मैट्रिक देखा जा सकता है। शेड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थी चॉइस फिलिंग आज 15 अक्टूबर तक कर सकेंगे। नीट यूजी थर्ड राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 अक्टूबर को जारी होगा। जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी, वे 19 अक्टूबर व 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे और दाखिला ले सकेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमबीबीएस में अभी कुल 639 सीटें खाली हैं। सरकारी मेडिकल कालेजों में 133 सीटें, पीपीपी माडल के मेडिकल कालेजों में छह और निजी व अल्पसंख्यक मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस कोर्स की 500 सीटें खाली हैं। वहीं निजी क्षेत्र के डेंटल कालेजों में बीडीएस कोर्स की 251 सीटें खाली चल रही हैं।
थर्ड राउंड काउंसिलिंग के जरिए एडमिशन के लिए 28000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
जरूरी डॉक्यूमेंट लिस्ट
स्टूडेंट्स को अपने साथ नीट यूजी स्कोर कार्ड 2024, सीट अलॉटमेंट लेटर, कक्षा 10, 12 की मार्कशीट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, सरकार द्वारा जारी आईडी, जाति प्रमाण पत्र और दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को ऑरिजनल डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी और आठ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी साथ लाने होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।