Hindi Newsकरियर न्यूज़UP HJS Exam: Uttar Pradesh Higher Judicial Service Recruitment Exam postponed

UP HJS Exam : 8 दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा स्थगित

  • UP HJS 2023 की 8 दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस संबंध रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट की ओर से पत्र जारी किया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 07:41 AM
share Share

उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा 2023 की 8 दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस संबंध रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट की ओर से पत्र जारी किया गया है। कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज भर्ती 2023 के लिए मार्च माह में आवेदन मांगे थे। कुल 83 पद पर भर्ती होनी है। उम्मीदवारों को नई परीक्षा तिथि और अतिरिक्त जानकारी के लिए उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू से होगा। भर्ती में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग आरक्षण का लाभ केवल यूपी के मूल निवासियों को दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना जारी

पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाएं दो दिन आयोजित कर इन परीक्षाओं में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) लागू करने के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कुछ छात्रों ने आयोग की ओर जाने की कोशिश की। रोके जाने पर छात्रों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक हुई। आदोंलनरत छात्र बुधवार सुबह से ही गेट पर जोश में दिखे। छात्रों ने शाम को आयोग दफ्तर के सामने कैंडल मार्च किया। सबने कहा कि जब तक आयोग फैसला वापस नहीं लेता, आंदोलन जारी रहेगा। दोपहर में आयोग के गेट नंबर दो के सामने की सड़क पर बैरिकेडिंग से अंदर धरनास्थल की ओर जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोक दिया। छात्रों का आरोप है कि पुलिसकर्मी उनसे आईकार्ड मांग रहे थे व नाम लिखने के साथ ही फोटो खींच रहे थे। इसे लेकर तीखी नोंकझोंक हुई। धरना दे रहे दर्जनों छात्र वहां पहुंच गए। बात बिगड़ती देख पुलिसकर्मी पीछे हटे, तब मामला शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें