UP DElEd 2024: यूपी डीएलएड के रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख बढ़ी, अब 22 अक्टूबर तक करें आवेदन
- UP DELED registration डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड, पूर्व में बीटीसी) में दाखिले के लिए आज से फिर आवेदन होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर थी।
UP DELED registration डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड, पूर्व में बीटीसी) में दाखिले के लिए आज 16 अक्टूबर से फिर आवेदन होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर थी। एक बार फिर 16 अक्तूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। आखिरी तारीख 22 अक्टूबर तय की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की खिरी तारीख 23 अक्टूबर और आवेदन का प्रिंटआउट 25 अक्टूबर तक जमा होंगे। इस जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं- पढ़ें नोटिफिकेशन
इससे पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर थी। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। यूपी डीएलएड प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपए है। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपए है, PwD उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपए है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार मेरिट सूची हाई स्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन परीक्षाओं में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसके बारे में ऑनलाइन आवेदन पत्र में बताया गया है। मेरिट सूची सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा एनआईसी लखनऊ के सहयोग से तैयार की जाएगी।
यूपी डीएलएड 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
प्रवेश दौर के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए यूपी डीएलएड 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें।
आवेदन पत्र भरें और फीसभरें
सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।