Hindi Newsकरियर न्यूज़UP DElEd BTC : UP DElEd admission schedule released state merit rank important dates

UP DElEd BTC : यूपी डीएलएड दाखिले का शेड्यूल जारी, 26 को आएगी स्टेट मेरिट रैंक, देखें अहम तिथियां

  • UP DElEd BTC : स्टेट रैंक एक से 20 हजार तक के अभ्यर्थी 30 दिसंबर से संस्थान का विकल्प भर सकेंगे जिन्हें 3 जनवरी 2025 को इंस्टीट्यूट अलॉट होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 05:19 PM
share Share
Follow Us on

UP DElEd BTC Admission : परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने डीएलएड (बीटीसी) कोर्स में दाखिले व काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। नियामक की तरफ से प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने व आवंटित संस्थान में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। आवेदन करने वाले सभी 325769 अभ्यर्थियों की स्टेट रैंक 26 दिसंबर को दोपहर बाद वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी की जाएगी। एक से 240000 रैंक के तक के अभ्यर्थी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का ऑप्शन चुनने के लिए 5000 रुपये ऑनलाइन फीस 26 दिसंबर से 12 जनवरी तक जमा कर सकेंगे। ऑप्शन भरने की प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होगी। ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक न किए जाने पर लिया गया प्रवेश मान्य नहीं होगा।

- रैंक 1 से दो लाख 40 हजार तक के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने के लिए पांच हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

- 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक वेबसाइट पर आवेदन करने वाले रैंक एक से 20 हजार तक के अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन 3 जनवरी को होगा।

- 3 से 8 जनवरी तक रैंक 20001 से 1 लाख तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन 9 जनवरी और 9 से 14 जनवरी तक रैंक 100001 से 2 लाख 40 हजार तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।

UP DElEd BTC

काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले चरण में अगर अभ्यर्थी को भरे गए संस्थान के विकल्प के क्रम में कोई सीट अलॉट नहीं होती है तो अभ्यर्थी को एडमिशन / काउंसलिंग के अगले चरण में संस्थान का विकल्प भरे जाने का मौका दिया जाएगा।

अगर अभ्यर्थी संस्थान के लिए पुष्टि नहीं करता है या एडमिशन नहीं लेता है तो कॉलेज के अग्रिम शुल्क के रूप में भुगतान किए गए अलॉटमेंट फीस के रूप में 5000 अभ्यर्थी को वापस नहीं की जाएगी या काउंसलिंग के अग्रिम राउंड में अभ्यर्थी को संस्थान का विकल्प भरने के लिए फिर से 5000 रुपये का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें