UP DElEd BTC : यूपी डीएलएड में दाखिले के लिए आवेदन 18 सितंबर से, 2.33 लाख सीटों पर होगा एडमिशन
- UP DElEd BTC Admission 2024: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से शुरू होंगे।
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) की 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से शुरू होंगे। शासन के विशेष सचिव यतीन्द्र कुमार की ओर से 9 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार 2024-25 शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से 12 सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित कराया जाएगा। 18 सितंबर से 9 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे और 10 अक्टूबर तक फीस जमा होगी।
आवेदन पूर्ण करते हुए प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर है। आवेदकों की मेरिट के आधार पर स्टेट रैंक 16 अक्तूबर को जारी होगी। 17 से 30 अक्टूबर तक प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी और 13 नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। इसी प्रकार 20 नवंबर से एक दिसंबर तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी और दस दिसंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 व 2974 निजी कॉलेजों की 2,22,750 कुल 2,33,350 सीटों पर प्रवेश के लिए पिछले साल 3,36,187 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि 1,63,250 अभ्यर्थियों ने ही प्रवेश लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।