Hindi Newsकरियर न्यूज़UP DElEd 2024 registration last date near apply before 22nd october at updeled.gov.in

UP DElEd: यूपी डीएलएड 2024 की आखिरी तारीख नजदीक, जल्द करें आवेदन

  • UP DElEd 2024 registration: यूपी डीएलएड (UP DElEd) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 है, इसलिए अपना रजिस्ट्रेशन अभी करें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 02:19 PM
share Share

UP DElEd: यूपी डीएलएड (UP DElEd) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 है, इसलिए अगर आप ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो अपना रजिस्ट्रेशन अभी करें। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट 23 अक्टूबर 2024 तक एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2024 थी। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 700 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी और एसटी उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस देनी होगी।

यूपी डीएलएड (UP DElEd) के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “यूपी डीएलएड (UP DElEd) रजिस्ट्रेशन लिंक” पर क्लिक करना होगा।

3. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म को भर दीजिए।

4. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस को भरना होगा। उसके बाद सबमिट कर दीजिए।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।

6. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

यूपी डीएलएड (UP DElEd) रजिस्ट्रेशन लिंक

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें