UP Board Scrutiny 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं छात्र 19 मई तक करें स्क्रूटिनी के लिए आवेदन
UP Board 10th 12th Scrutiny 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

UP Board 10th 12th Scrutiny 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) के लिए 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नियमत: परिणाम घोषित होने के 25 दिन तक स्क्रूटनी के आवेदन लिए जाते हैं। लिखित एवं प्रयोगात्मक खंड के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर (लिखित व प्रैक्टिकल के लिए अलग अलग) निर्धारित है। स्क्रूटनी से संबंधित आवश्यक निर्देश बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों के लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। उसके बाद स्क्रूटनी के ऑनलाइन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ चालान पत्र संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को 19 मई तक भेजेंगे। क्षेत्रीय कार्यालय में बिना ऑनलाइन के सीधे या कोरियर या डाक से भेजा गया कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कैसा रहा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में स्व. श्रीमती आरके देवी इंटर कॉलेज उमरी जालौन के यश प्रताप सिंह ने 600 में से 587 (97.83 प्रतिशत) अंकों के साथ टॉप किया है तो वहीं इंटरमीडिएट में बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पूरा प्रयागराज की महक जायसवाल ने 500 में से 486 (97.20 फीसदी) अंकों के साथ पूरे प्रदेश में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक व यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे बोर्ड मुख्यालय में परिणामों की घोषणा की। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी दोनों ही परीक्षाओं में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बालकों की तुलना में हाईस्कूल में 7.21 और इंटर में 9.77 प्रतिशत अधिक बालिकाएं पास हुईं हैं। हाईस्कूल में पंजीकृत कुल 27,32,165 परीक्षार्थियों में से 25,45,815 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से कुल 22,94,122 (11,49,984 बालक और 11,44,138 बालिकाएं) पास हैं। हाईस्कूल में सफल 90.11 प्रतिशत परीक्षार्थियों में से 93.87 प्रतिशत बालिकाएं और 86.66 फीसदी बालक हैं। इंटर में पंजीकृत 27,05,009 छात्र-छात्राओं में से 25,98,560 परीक्षा में शामिल हुए।
इनमें से 21,08,774 (10,62,616 बालक और 10,46,158 बालिकाएं) सफल हैं। इंटर में सफल 81.15 प्रतिशत विद्यार्थियों में से 86.37 प्रतिशत बालिका और 76.60 फीसदी बालक हैं।