Hindi Newsकरियर न्यूज़Up board examination 24 february exam has been postponed in pryagraj due to mahakumbh

यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित की, इस तारीख को होगा एग्जाम

  • यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को देखते हुए 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा सिर्फ प्रयागराज जिले के विद्यार्थियों के लिए स्थगित की गई है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित की, इस तारीख को होगा एग्जाम

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होनी हैं, जिनमें कुल 54,37,233 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाएं शुरू होने से पहले यूपी बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है। यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को देखते हुए 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा सिर्फ प्रयागराज जिले के विद्यार्थियों के लिए स्थगित की गई है। 24 फरवरी की स्थगित परीक्षा का आयोजन 9 मार्च को किया जाएगा।

बाकी जिलों में नहीं होगा कोई बदलाव

यूपी बोर्ड 24 फरवरी को सिर्फ प्रयागराज में होने वाली परीक्षा को रद्द किया गया है। बाकी जिलों में परीक्षा में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें, तीन दिन बाद यानी 24 फरवरी से ही यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है।

परीक्षाओं का आयोजन सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत किया जाएगा

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। इस बार परीक्षाओं का आयोजन सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत किया जाना है, जिससे नकल और अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें