Hindi Newsकरियर न्यूज़up board exam 2025 mistakes in admit card errors in name gender or subject

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्रों में भारी खामियां, करीब 50 परीक्षार्थियों के बदल गए विषय

  • यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्रों में भारी खामियां मिली हैं। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के विषय बदल गए हैं। कुछ छात्रों के जेंडर और नाम व पिता और मां के नाम में गलतियां सामने आयी हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, कार्यालय संवाददाताSun, 23 Feb 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्रों में भारी खामियां, करीब 50 परीक्षार्थियों के बदल गए विषय

यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को जारी किए गए प्रवेश पत्रों में भारी खामियां मिली हैं। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के विषय बदल गए हैं। कुछ छात्रों के जेंडर और नाम व पिता और मां के नाम में गलतियां सामने आयी हैं। छात्रों ने बोर्ड फार्म में मन पंसद विषय व अन्य जानकारी सही से भरी थी। छात्रों ने साल भर उस विषय की पढ़ाई की। परीक्षा के ऐन वक्त पहले छात्रों के विषय, नाम व जेंडर बदलने से छात्र और छात्राओं की चिंताएं बढ़ा दी हैं। छात्र, अभिभावक और स्कूल इसके लिये उप्र.माध्यमिक शिक्षा परिषद की गलती बता रहे हैं। इससे छात्रों का एक वर्ष खराब हो सकता है। छात्रों की दलील है कि उन्होंने बोर्ड फार्म भरते समय सही जानकारी भरी थी।

लखनऊ में यूपी बोर्ड के 750 से अधिक माध्यमिक स्कूल संचालित हो रहे हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 1.03 लाख बच्चे यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। शनिवार को राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने डीआईओएस कार्यालय में 50 स्कूलों की ओर से छात्रों के विषय बदलने समेत जेंडर व नाम की त्रुटियों की शिकायत दर्ज करायी गई है।

इन स्कूलों की ओर से शिकायत लखनऊ कैंब्रिज इंटर कॉलेज बीकेटी, डेफोडिल्स कॉन्वेंट इंटर कॉलेज इंदिरानगर, महात्मा मेमोरियल स्कूल, ठाकुरगंज, लखनऊ कॉन्वेंट इंटर कॉलेज एलडीए कॉलोनी, इरम कॉन्वेंट कॉलेज, श्याम चन्द्र कॉन्वेंट कॉलेज,यूबीए स्कूल समेत 50 स्कूलों ने शनिवार को डीआईओएस को छात्र-छात्राओं के विषय बदलने की शिकायत दर्ज करायी।

जेंडर भी बदल दिया गया

नवीन मांटेसरी स्कूल के हाईस्कूल के दिव्यांश के प्रवेश पत्र में पुरुष की जगह महिला हो गया है। स्कूल ने शनिवार को डीआईओएस के यहां जेण्डर बदलने का पत्र दिया है। कई अन्य छात्रों के जेंडर, पिता व माता के नाम में बदलाव की शिकायत दर्ज करायी है। छात्र परेशान हैं कि परीक्षा से पहले यह बदलाव नहीं हुआ तो इसी से मार्कशीट व प्रमाण पत्र जारी होगा।

ब्राइट सन पब्लिक इंटर कॉलेज की 10 वीं की छात्रा हर्षिता ने साल भर गृह विज्ञान की पढ़ाई की। बोर्ड परीक्षा फार्म में गृह विज्ञान भरा था। प्रवेश पत्र मिला तो गृह विज्ञान की जगह संस्कृत हो गया है। छात्रों ने शिक्षिका को इसकी जानकारी दी। स्कूल प्रशासन ने डीआईओएस को शिकायत दर्ज करायी।

हाईस्कूल के छात्र ने पूरे वर्ष कंप्यूटर की पढ़ाई की। प्रवेश पत्र में संस्कृत लिखकर आया है। विषय बदलने की जानकारी होने के बाद से छात्र के साथ अभिभावक भी परेशान हैं। वहीं इस मामले में अब स्कूल ने छात्र के विषय संशोधन के लिये डीआईओएस कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है।

लोयला पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा रुपाली का विषय गृह विज्ञान की जगह गणित हो गया है। इसके अलावा नेशनल इंटर कॉलेज की 10 वीं छात्राएं निशा और परवीन बानों के विषय बदल गए हैं। जिसकी वजह से छात्राएं और अभिभावक काफी परेशान हैं।

उप्र.माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विषय, जेंडर व नाम आदि की त्रुटियों के लिये समय दिया था। त्रुटियों में सुधार के लिये स्कूलों को बताया गया था। बहुत से परीक्षार्थियों के विषय व अन्य खामियों में सुधार हुआ है। अब जिनकी शिकायतें मिल रही हैं, उन्हें परिषद को भेज जाएगा।- राकेश कुमार, डीआईओएस

ये भी पढ़ें:असम राइफल्स भर्ती रैली के लिए आवेदन आज से, 5km दौड़ लगानी होगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें