UP Board 10th English Model Paper 2025: यूपी बोर्ड 10वीं इंग्लिश मॉडल प्रश्नपत्र पैटर्न जानें, Direct Download link
UP Board Class 10th English Model Paper 2025: बहुत सारे छात्रों को इंग्लिश विषय में परेशानी आती है और कम अंक प्राप्त होते हैं। आइए आपको बताते हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं के मॉडल पेपर इंग्लिश का क्या पैटर्न है और छात्र कैसे यूपी बोर्ड 10वीं इंग्लिश विषय के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
UPMSP Class 10 English Model Paper UP Board 2025: यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होगी। यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं की डेटशीट परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपी बोर्ड ने छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सभी विषयों के मॉडल पेपर भी जारी कर दिए हैं। सबसे ज्यादा छात्रों को परेशानी इंग्लिश विषय में आती है और बहुत सारे छात्रों को इंग्लिश विषय में ही कम अंक प्राप्त होते हैं। आइए आपको बताते हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं के मॉडल पेपर इंग्लिश का क्या पैटर्न है और छात्र कैसे यूपी बोर्ड 10वीं इंग्लिश विषय के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं इंग्लिश विषय की परीक्षा 7 मार्च 2025 को आयोजित होगी।
यूपी बोर्ड 10वीं मॉडल पेपर- इंग्लिश
सबसे पहले आपको बता दें कि इंग्लिश विषय के मॉडल पेपर के अनुसार इंग्लिश विषय का प्रश्नपत्र का कुल अंक 70 होगा। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को 3 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा। शुरुआती 15 मिनट छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे। प्रश्नपत्र में सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।
यूपी बोर्ड 10वीं इंग्लिश विषय का प्रश्नपत्र दो भागों में बांटा गया होगा- पार्ट A और पार्ट B में।
पार्ट A में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। पार्ट B में वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
पार्ट A में छात्रों को दो गद्यांश दिए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक गद्यांश को पढ़कर छात्रों को दस बहुविकल्पीय प्रश्नों ले उत्तर देने होंगे। पार्ट B में रीडिंग, राइटिंग, ग्रामर और लिटरेचर से प्रश्न पूछे जाएंगे।
पार्ट B के रीडिंग सेक्शन में प्रश्न संख्या 1 में छात्रों को गद्यांश को पढ़कर कुल 7 अंकों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा।
राइटिंग सेक्शन में छात्रों को एप्लीकेशन या लेटर (4 अंक), रिपोर्ट राइटिंग या आर्टिकल राइटिंग (6 अंक) का लगभग 80 se 100 शब्दों का लिखना होगा। राइटिंग सेक्शन कुल 10 अंक का होगा।
ग्रामर सेक्शन में छात्रों डायरेक्ट स्पीच- इनडायरेक्ट स्पीच, ट्रांसलेशन, पैसिव वाॅइस और पंचुएशन आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। ग्रामर सेक्शन कुल 10 अंक का होगा।
लिटरेचर सेक्शन में छात्रों से कुल 6 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न छात्रों से उनकी इंग्लिश की किताब से पूछे जाएंगे। यह सेक्शन कुल 23 अंकों का होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।