Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Maths Exam 2025: Do Calculate carefully in mathematics definitely understand the formulas

यूपी बोर्ड 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के मैथ्स एग्जाम में सावधानी से करें कैलकुलेशन, फॉर्मूले समझें

  • यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थी गणित के फॉर्मूले और कॉन्सेप्ट को समझकर सवाल हल करें। गणना करने में सावधानी बरतें। स्टडी रूम में एक चार्ट पेपर में फॉर्मूले लिखकर लगा लें। दिन भर में तीन से चार बार उसे पढ़ें।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ, कार्यालय संवाददाता।Wed, 19 Feb 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के मैथ्स एग्जाम में सावधानी से करें कैलकुलेशन, फॉर्मूले समझें

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थी गणित के फॉर्मूले और कॉन्सेप्ट को समझकर सवाल हल करें। गणना करने में सावधानी बरतें। स्टडी रूम में एक चार्ट पेपर में फॉर्मूले लिखकर लगा लें। दिन भर में तीन से चार बार उसे पढ़ें।

बोर्ड परीक्षा के पुराने अनसॉल्वड पेपर और उप्र. माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर दिये गए सैंपल पेपर को तय समय के भीतर हल करके अभ्यास करें। प्रश्न संख्या जरूर लिखें। रफ काम जहां करें, उसे काट दें। कापी में सवाल करते समय कटिंग न करें। मंगलवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के फोन इन में यूपी बोर्ड 2025 के 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने गणित के सवालों और शंकाओं का समाधान पाया। राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के गणित शिक्षक कृष्ण लाल शर्मा ने 10 वीं और ब्वॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के गणित शिक्षक डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने 12 वीं के विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए। दोनों शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने और प्रश्न पत्र हल करने के जरूरी टिप्स

कैलकुलस, बीज गणित पर खास ध्यान दें

ब्वॉयज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के गणित प्रवक्ता डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र-छात्राएं एनसीईआरटी की किताब में दिए गए चैप्टर को तैयार करें। सवालों का अभ्यास इसी किताब से करें। दूसरे प्रकाशकों की किताब में पाठ्यक्रम अलग है। जिससे बोर्ड में सवाल नहीं पूछे जाएंगे। मैट्रिक्स और डिटरमिनेंट सिस्टम ऑफ लीनियर इक्वेशन, कैलकुलस, बीज गणित, प्रायकिता और रिलेशन फंक्शन के सवाल करते समय खासा ध्यान दें। कैलकुलस से मैक्सिमा-मिनिमा, एप्लीकेशन और इंटीग्रेशन एरिया अंडर कर्व, डिफरेंशियल इक्वेशन ऑर्डर एंड डिग्री, लीनियर डिफरेंशियल इक्वेशन,ट्रिगनामिट्री, थ्री डी के ज्यादा से ज्यादा सवालों का अभ्यास करें। ताकि परीक्षा में गलतियां कम हो और तय समय पर प्रश्न पत्र हल करें।

छात्रों के सवाल-जवाब

सवाल प्रश्न पत्र के सभी सवाल हल करने के लिए क्या करें? अनुराग, 12 वीं, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज

जवाब प्रश्न पत्र को 15 मिनट ठीक से पढ़ लें। आसान प्रश्न को पहले हल करें। समय प्रबंधन के साथ प्रश्न को हल करें। तय समय में सभी प्रश्न हल हो जाएंगे।

सवाल प्राथमिकता के सवाल हल करने का आसान तरीका क्या है? भावना शुक्ला, 12 वीं, हिन्द कॉलेज

जवाब सवाल को पहले अच्छे से पढ़ें। जो पूछा जा रहा, उसके अनुसार हल करें।

सवाल किस प्रकाशक की किताब के सवाल का अभ्यास करें? बलराम सिंह, 12 वीं, एलआरएसएस

जवाब एनसीईआरटी की किताब से प्रश्न पत्र बनाए जाते हैं। इसी किताब के सवाल और परिषद की वेबसाइट पर दिए गए सैंपल पेपर का अभ्यास करें।

सवाल गणित के सवाल करते समय फॉर्मूले भूल जाता हूं। क्या करें? राजेश रावत, 10 वीं केकेसी

जवाब स्टडी रूम में जो चैप्टर अच्छे से तैयार हैं। उनके फॉर्मूले एक चार्ट में लिखकर चस्पा कर दें। उसे दिन में तीन से चार लिखकर अभ्यास करें।

सवाल अनसॉल्वड पेपर के सवाल निर्धारित समय में हल नहीं हो पा रहे हैं। हर बार 15 से 20 नम्बर के प्रश्न छूट जा रहे हैं। क्या करें? अंजनी मिश्रा, 10 वीं डीएवी

जवाब ज्यादा से ज्यादा अनसॉल्वड पेपर को हल करें। जो चैप्टर तैयार नहीं है, उसके सवाल सबसे बाद में हल करें। अभ्यास पर खास जोर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें