Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Anganwadi Bharti : UP prayagraj gonda Anganwadi vacancy released apply for UP Anganwadi Recruitment

UP Anganwadi Bharti : प्रयागराज व गोंडा समेत 4 और जिलों के लिए यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के आवेदन शुरू, विज्ञप्ति जारी

  • यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आधिकारिक पोर्टल upanganwadibharti.in पर प्रयागराज, देवरिया, बलरामपुर और गोंडा के विज्ञापन जारी हो गए हैं। 12वीं पास महिला अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 01:53 PM
share Share

UP Anganwadi Recruitment 2024 : यूपी के विभिन्न जिलों की आंगनवाड़ियों में मानदेय पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री की भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। एक के बाद एक जिलों के विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। चार और नए जिलों के भर्ती विज्ञापन जारी हुए हैं। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आधिकारिक पोर्टल upanganwadibharti.in पर प्रयागराज, देवरिया, बलरामपुर और गोंडा के आंगवाड़ी भर्ती विज्ञापन जारी हो गए हैं। इससे पहले हरदोई, कुशीनगर, जालौन, बुलंदशहर, बाराबंकी, हमीरपुर, अमेठी, वाराणसी, कन्नौज, झांसी, महोबा, आगरा के विज्ञापन जारी हुए थे। योग्य अभ्यर्थी upanganwadibharti.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। यह पद पूरी तरह अस्थायी और मानदेय पर होगा। अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

ये 4 नई विज्ञप्तियां जारी

गोंडा - 243 वैकेंसी- आवेदन की अंतिम तिथि- 05-11-2024

प्रयागराज - 455 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि- 05-11-2024

बलरामपुर - 625 वैकेंसी - 4 नवंबर 2024

देवरिया - 254 वैकेंसी - 9 नवंबर 2024

फिलहाल किस-किस जिले के जारी हो चुके हैं आंगनवाड़ी भर्ती विज्ञापन

हरदोई - 549 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 29 अक्टूबर 2024

कुशीनगर - 245 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 29 अक्टूबर 2024

जालौन - 281 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2024

बुलंदशहर - 510 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 27 अक्टूबर 2024

बाराबंकी - 349 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 22 अक्टूबर 2024

महोबा 156 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 21 अक्टूबर

वाराणसी 199 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 25 अक्टूबर

कन्नोज 138 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 27 अक्टूबर

इनकी तिथियां निकल चुकी है

झांसी 290 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबर

हमीरपुर 164 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 15 अक्टूबर

अमेठी 427 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 17 अक्टूबर

आगरा- 469 वैकेंसी - आवेदन की अंतिम तिथि - 19 अक्टूबर

योग्यता: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए कम से कम 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आवेदिका अपने निवास स्थान के ग्राम पंचायत(ग्रामीण क्षेत्र)/वार्ड (शहरी क्षेत्र) में आवेदन करने के ही पात्र हैं।

किसी ग्रामपंचायत/ग्रामसभा में किसी श्रेणी मे पात्र अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर सम्बन्धित न्याय पंचायत में से नियमनुसार चयन किया जाएगा।

आयु सीमा - आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है।

चयन

चयन मेरिट लिस्ट से होगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर तय होगी। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होंगे। विधवा, तलाकशुदा, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जाएगी।

ग्रामसभा व वार्डवार पदों का विवरण वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है।

यदि किसी आवेदिका द्वारा कोई तथ्य एवं अभिलेख फर्जी / असत्य, कूटरचित पाए जाते है या सही तथ्यों को छिपाया गया पाया जाता है, तो आवेदिका का अभ्यर्थन / नियुक्ति निरस्त कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें