CBSE Board Exam 2024-25: कक्षा 9वीं और 11 वीं के रजिस्ट्रेशन आज 18 सितंबर से शुरू, cbse.gov.in पर करें रजिस्टर
- CBSE Board Exam 2024-25: सीबीएसई ने 18 सितंबर से कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के लिए 2024-25 रजिस्ट्रेशन विंडों ओपन कर दिया है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स को cbse.gov.in पर जाना होगा।
CBSE Class 9 & 11 Registration Begins: सीबीएसई ने कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 18 सितंबर से शुरू कर दी है। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, रजिस्ट्रेशन विंडों 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए खुली रहेगी। सीबीएसई बोर्ड के कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर परीक्षा संगम लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि दी गई समय सीमा का पालन करते हहुए रजिस्ट्रेशन डेटा जमा करना महत्वपूर्ण है। इसलिए, स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे उम्मीदवारों के डेटा को समय पर जमा करने की योजना बनाएं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल वही छात्र जो कक्षा 10 और 12 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सत्र 2025-26 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं, जिन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
सीबीएसई कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं रजिस्ट्रेशन की महत्वपूर्ण तारीखें-
1. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू- 18 सितंबर, 2024
2. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आखिरी तारीख- 16 अक्टूबर, 2024
3. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लेट फीस के साथ- 18 अक्टूबर, 2024
4. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म लेट फीस के साथ- 24 अक्टूबर, 2024
सीबीएसई कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं का रजिस्ट्रेशन कैसे करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर परीक्षा संगम पोर्टल पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं रजिस्ट्रेशन 2024-25 पर क्लिक कर, लॉग इन करना होगा।
4. अब आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।