Hindi Newsकरियर न्यूज़Union Bank of India LBO Recruitment 2024: 1500 Local Bank Officer posts at unionbankofindiacoin

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर भर्ती

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 06:51 PM
share Share

Union Bank of India LBO Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 पदों को भरा जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अक्टूबर से शुरू हो गई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 नवंबर, 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए विभिन्न राज्यों में भर्ती की जाएगी। इसलिए एक कैंडिडेट केवल राज्य के लिए आवेदन कर सकता है, दो राज्यों की रिक्तियों के लिए आवेदन नहीं किए जा सकते हैं। राज्यों के अनुसार, मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। कैंडिडेट जिस राज्य की रिक्तियों के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें वहां की स्थानीय भाषा पढ़नी, लिखनी और बोलनी आनी चाहिए।

पदों का विवरण

आंध्र प्रदेश: 200 पद

असम: 50 पद

गुजरात: 200 पद

कर्नाटक: 300 पद

केरल: 100 पद

महाराष्ट्र: 50 पद

ओडिशा: 100 पद

तमिलनाडु: 200 पद

तेलंगाना: 200 पद

पश्चिम बंगाल: 100 पद

शैक्षणिक योग्यता- जो उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास भारत सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में पूर्णकालिक/नियमित स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा- आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया- सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी फिर भाषा प्रवीणता टेस्ट (LPT) होगा। इसके बाद इंटरव्यू। इंटरव्यू पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। अंत में मेडिकल होगा।

आवेदन शुल्क-

जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 850 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। एससी,एसटी और PwBD कैटेगरी के कैंडिडेट को 175 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें