Hindi Newsकरियर न्यूज़UKSSSC Vacancy : Uttarakhand Assistant Teacher Recruitment primary LT grade ctet utet pass apply

UKSSSC Vacancy : उत्तराखंड में निकली सहायक शिक्षकों की भर्ती, UTET, CTET, BCA, BTech पास करें आवेदन

  • UKSSSC Assistant Teacher Vacancy : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक अध्यापक (प्राइमरी) के 15 रिक्त पदों और सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा के 12 कुल 27 पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

UKSSSC Assistant Teacher Vacancy 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जनजाति कल्याण विभाग में समूह-ग के तहत सहायक अध्यापक (प्राइमरी) के 15 रिक्त पदों और सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा के 12 कुल 27 पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर रखी गई है। जबकि लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

सहायक अध्यापक प्राइमरी

वेतनमान - 35400-112400 , लेवल-06

आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष।

शैक्षणिक योग्यता - ग्रेजुएशन व डीएलएड। या चार साल का बीएलएड । एवं यूटीईटी / सीटीईटी पास हो।

सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर शिक्षा

वेतनमान - 44900 - 142400, लेवल-07

आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष।

शैक्षणिक योग्यता - कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएशन या बीसीए डिग्री।

- एलटी डिप्लोमा या बीएड।

या

बीई या बीटेक।

इन पदों के लिए परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। शैक्षिक अर्हता से जुड़े प्रश्न होंगे। 2 घंटे की अवधि होगी। सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए कम से कम 45 प्रतिशत व एससी एसटी के लिए 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

फीस

अनारक्षित व उत्तराखंड के ओबीसी- 300 रुपये

उत्तराखंड के एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस - 150 रुपये

उत्तराखंड के दिव्यांग - 150 रुपये

अनाथ - कोई फीस नहीं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें