UKSSSC : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 196 पदों पर भर्ती, 28 सितंबर से करें आवेदन
- UKSSSC Vacancy : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य सरकार के कई विभागों में ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य सरकार के कई विभागों में ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। यूपीएसएसएससी ने ग्रुप सी के 196 पदों पर भर्ती निकाली है। सिंचाई विभाग में प्रारूपकार, नलकूप मिस्त्री, यूजेवीएनएल में तकनीशियन ग्रेड-2 विद्युत व यांत्रिक, डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्लम्बर, राज्य संपत्ति विभाग में मेंटिनेंस सहायक, प्राविधिक शिक्षा विभाग में इलेक्ट्रीशियन व इंस्ट्रूमेंट रिपेयर, डीएम ऊधमसिंह नगर कार्यालय में अनुरेखक और समाज कल्याण विभाग में बेंतकला प्रशिक्षक के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन sssc.uk.gov.in पर 28 सितंबर से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 18 अक्तूबर तक कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन के लिए 21 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक का समय दिया जाएगा। आयोग ने परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 25 नवंबर तय की है।
किन पदों पर मौका
प्रारूपकार (ड्राफ्टमैन)- 140
तकनीशियन ग्रेड -2 (विद्युत)- 21
तकनीशियन ग्रेड -2 (मैकेनिकल)- 09
नलकूप मिस्त्री-16
प्लंबर- एक
मेंटिनेंस सहायक- एक
इलेक्ट्रीशियन- एक
इंस्ट्रूमेंट रिपेयर- तीन
अनुरेखक- तीन
बेतकला प्रशिक्षक- एक
योग्यता
प्रारूपकार
- सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।
- वेतनमान - 35400-112400 , लेवल-06
आयु सीमा - आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष।
टेक्नीशियन - 10वीं पास व आईटीआई
आयु सीमा - आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष।
एमटीएस भर्ती में एक फोटो से भरे गए 18 फॉर्म
परीक्षा - 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार के ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्नों की परीक्षा होगी।
आवेदन फीस
अनारक्षित- 300 रुपये
उत्तराखंड के एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस - 150 रुपये
दिव्यांग - 150 रुपये
अनाथ - शून्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।