UKSSSC : उत्तराखंड में सहायक शिक्षक और LT असिस्टेंट टीचर भर्ती के आवेदन शुरू, पढ़ें खास बातें
- UKSSSC Assistant Teacher Vacancy : UKSSSC की ओर से निकाली गई सहायक अध्यापक (प्राइमरी) और सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 19 नवंबर से शुरू हो गई है।
UKSSSC Assistant Teacher Vacancy : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई सहायक अध्यापक (प्राइमरी) और सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 19 नवंबर से शुरू हो गई है। सहायक अध्यापक (प्राइमरी) की 15 और सहायक अध्यापक (एलटी) कंप्यूटर शिक्षा की 12 वैकेंसी हैं। यानी कुल 27 पदों पर सीधी भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेते हैं । आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2024 है। आपको बता दें कि पहले आवेदन 14 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच होने थे लेकिन आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। लिखित परीक्षा 23 फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।
सहायक अध्यापक प्राइमरी
वेतनमान - 35400-112400 , लेवल-06
आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष।
शैक्षणिक योग्यता - ग्रेजुएशन व डीएलएड। या चार साल का बीएलएड । एवं यूटीईटी / सीटीईटी पास हो।
सहायक अध्यापक एलटी कंप्यूटर शिक्षा
वेतनमान - 44900 - 142400, लेवल-07
आयु सीमा - 21 वर्ष से 42 वर्ष।
शैक्षणिक योग्यता - कंप्यूटर साइंस के साथ ग्रेजुएशन या बीसीए डिग्री।
- एलटी डिप्लोमा या बीएड।
या
बीई या बीटेक।
परीक्षा फॉर्मेट
इन पदों के लिए परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे। शैक्षिक अर्हता से जुड़े प्रश्न होंगे। 2 घंटे की अवधि होगी। सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए कम से कम 45 प्रतिशत व एससी एसटी के लिए 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
फीस
अनारक्षित व उत्तराखंड के ओबीसी- 300 रुपये
उत्तराखंड के एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस - 150 रुपये
उत्तराखंड के दिव्यांग - 150 रुपये
अनाथ - कोई फीस नहीं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।