Hindi Newsकरियर न्यूज़UKSSSC Vacancy 2024 for technician electrician and multiple posts apply on sssc.uk.gov.in

UKSSSC Vacancy 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 196 ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली, जानें योग्यता

  • UKSSSC Vacancy 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन के लिए sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 07:13 PM
share Share

UKSSSC Vacancy 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 196 टेक्निकल कैडर के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर, 2024 है। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर, 2024 तक का समय दिया जाएगा। भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 नवम्बर, 2024 को होने की संभावना है।

किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-

1. ड्राफ्ट्समैन- 140 पद

2. टेक्नीशियन ग्रेड II इलेक्ट्रिकल- 21 पद

3. टेक्नीशियन ग्रेड II मैकेनिकल- 9 पद

4. ट्यूबवेल मिस्त्री- 16 पद

5. प्लंबर- 1 पद

6. मेंटनेंस असिस्टेंट- 1 पद

7. इलेक्ट्रीशियन – 1 पद

8. इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 3 पद

9. ट्रेसर- 1 पद

10. क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर- 1 पद

योग्यता-

1. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं/बारहवीं/आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

2. ड्राफ्ट्समैन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18-21 साल और अधिकतम उम्र 42 वर्ष के होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

3. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

4. सभी पदों के लिए सैलरी अलग-अलग है।

UKSSSC ग्रुप सी पद भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन

एप्लीकेशन फीस- 

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवदेन करने के लिए 300 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और EWS उम्मीदवारों को 150 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें