Hindi Newsकरियर न्यूज़UKSSSC Uttarakhand Police Constable Vacancy : due to supreme court order may not possible age limit extend

UKSSSC : उत्तराखंड कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट मिलना मुश्किल, आ रही यह अड़चन

  • UKSSSC Uttarakhand Police Constable Vacancy : बैठक में हाल ही सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले पर चर्चा हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि यदि भर्ती की कोई विज्ञप्ति जारी हो जाती है तो बीच में उसमें किसी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकता है

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 04:03 PM
share Share

UKSSSC Uttarakhand Police Constable Vacancy 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से निकली पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ओवरएज होने की वजह से आवेदन से वंचित युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छूट के ऐलान का इंतजार है। लेकिन उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा में फिलहाल छूट मिलना मुश्किल है। गुरुवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई और इसका परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में हाल ही सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले पर चर्चा हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि यदि भर्ती की कोई विज्ञप्ति जारी हो जाती है तो बीच में उसमें किसी तरह का संशोधन नहीं किया जा सकता है। बैठक में अन्य प्रदेशों में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु के मानक का पता लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में डीजीपी अभिनव कुमार के साथ ही गृह विभाग के अफसर मौजूद रहे। विदित है कि अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं।

इस भर्ती में समूह ग के तहत पुलिस विभाग में 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 29 नवंबर है। लिखित परीक्षा की अंतरिम तिथि 15 जून 2025 तय की गई है।

आयु सीमा - 18 वर्ष से 22 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी। उत्तराखंड के एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

योग्यता - 12वीं पास।

कदकाठी

लंबाई

सामान्य, ओबीसी और एससी - 165 सेमी।

पर्वतीय क्षेत्र के लिए - 160 सेमी

एसटी के लिए - 157.50 सेमी।

सीना

सामान्य, ओबीसी और एससी - बिना फुलाए - 78.8 सेमी। फुलाकर - 83.8 सेमी

पर्वतीय क्षेत्र व एसटी के लिए - बिना फुलाए - 76.3 सेमी। फुलाकर - 81.3 सेमी

(5 सेमी का फुलाव अनिवार्य है)

वेतनमान - 21700-69100 (लेवल-3)

फिजिकल टेस्ट - दौड़- 20 मिनट में 3 किलोमीटर (पुरुष), 16 सेकंड में 40 मीटर (महिला)

लंबी कूद- 13 फीट (पुरुष) 3 मौके में, 8 फीट 3 मौके में (महिला)

चयन - लिखित परीक्षा, पीईटी पीएसटी।

चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में होगी। परीक्षा तिथि में संशोधन होने पर अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट और समाचार पत्रों में विज्ञाप्न के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें