UKSSSC Police Constable Recruitment 2024: उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 8 नवंबर से
- UKSSSC Police Constable Recruitment 2024:कुल 2000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं uksssconline.in . पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं।
UKSSSC Recruitment 2024 Notification: उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमिशन (UKSSSC) ने उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन 8 नवंबर शुक्रवार से शुरू हो रहे हैं। कुल 2000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं, इनमें 1600 पदों पर कांस्टेबल जिलों में नियुक्त होंगे और 400 पद पीएसी और आईआरबी यूनिट के लिए हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 29 नवंबर है। ऑनलाइन यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट .uksssconline.in . पर जाकर आवेदन किए जा सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर आप पूरा विज्ञापन पढ़ सकते हैं। यहां पढ़ें विज्ञापन
कैसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा 18 साल से 22 साल है। आपको बता दें कि इन पदों पर चयन दो चरणों में होगा। पहले चरण में फिजिकल मानक टेस्ट होगा, जो इसमें सफल होंगे, उनका फिजिकल दक्षका परीक्षा होगी। यह पहला चरण होगा। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में फिजिकल दक्षता परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी।
पदों का विवरण
उत्तराखंड जिला पुलिस कांस्टेबल पुरुष
648/355/65/2024
सामान्य-848
अनुसूचित जनजाति-304
अनुसूचित जाति-64
अन्य पिछड़ा वर्ग-224
ईडब्ल्यूएस-160
कांस्टेबल पीएसी/आईआरबी (पुरुष) (उत्तराखंड पुलिस)
648/357/65/2024
सामान्य-212
अनुसूचित जनजाति- 76
अनुसूचित जाति-16
अन्य पिछड़ा वर्ग-56
ईडब्ल्यूएस-40
कुल- 2000
कदकाठी लंबाई
सामान्य, ओबीसी और एससी - 165 सेमी।पर्वतीय क्षेत्र के लिए - 160 सेमीएसटी के लिए - 157.50 सेमी।सीनासामान्य, ओबीसी और एससी - बिना फुलाए - 78.8 सेमी। फुलाकर - 83.8 सेमीपर्वतीय क्षेत्र व एसटी के लिए - बिना फुलाए - 76.3 सेमी। फुलाकर - 81.3 सेमी(5 सेमी का फुलाव अनिवार्य है)
वेतनमान - 21700-69100
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।