Uksssc vaccancy 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में डेटा एंट्री आपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने डेटा एंट्री आपरेटर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। यहां आप योग्यताएं, फीस और महत्वपूर्ण तारीखें पढ़ सकते हैं
UKSSSC Vacancy 2024: UKSSSC Jobs 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)ने जूनियर असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 751 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आपको बता दें कि डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर असिस्टेंट-कम-रिसेप्शनिस्ट, जूनियर असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट, मेट, सुपरवाइजर और हाउसिंग इंस्पेक्टर जैसे पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन करने से पहले विज्ञापन पढ़ लें। विज्ञापन
आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 11 अक्टूबर से शुरू हो गए थे। अब आवेदन में करेक्शन 5 से 8 नवंबर तक कर सकेंगे।इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 19 जनवरी को संभावित है, इसके बारे में अधिक जानकारी आपको समाचार पत्रों और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 से 42 साल निर्धारित की गई है। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के जरिए की जाएगी।
आपको बता दें कि अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित है। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) या दिव्यांग (अलग-अलग तरह से सक्षम) वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये की कम शुल्क का भुगतान करना होगा। अनाथों को किसी भी शुल्क से छूट दी गई है और वे परीक्षा के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं
यहां Group C posts 2024 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करें और अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इके बाद आवेदन फीस भरें और एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड करके रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।