Hindi Newsकरियर न्यूज़UKSSSC Exam dates : UKSSSC anudeshak exam dates Instructor Recruitment exam Schedule released

UKSSSC : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी कीं अनुदेशक भर्ती परीक्षा की तिथियां

  • UKSSSC Exam dates : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से ग्रुप सी के तहत अनुदेशकों के 370 पदों के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा 20 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, देहरादूनWed, 13 Nov 2024 07:56 AM
share Share

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह-ग के तहत तकनीकी संवर्ग में अनुदेशकों के 370 पदों के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। लिखित परीक्षा 20 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। अनुदेशक कारपेंटर पद के लिए 20 नवंबर, अनुदेशक कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टें के लिए 21 नवंबर, अनुदेशक कोसमेटोलॉजी के लिए 22 नवंबर, अनुदेशक ड्राफ्टसमैन मैकेनिक के लिए 23 नवंबर, अनुदेशक विद्युतकार के लिए 24 नवंबर, अनुदेशक फैशन डिजाइन के लिए 25 नवंबर, अनुदेशक इंफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन के लिए 26 नवंबर, अनुदेशक मशीनिष्ट के लिए 27 नवंबर, अनुदेशक मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग के लिए 28 नवंबर, अनुदेशक मैकेनिक के लिए 29 नवंबर, अनुदेशक मैकेनिक कन्ज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स के लिए 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा अनुदेशक पेंटर, प्लंबर, मिस्त्री, नलकूप के लिए एक दिसंबर, अनुदेशक सर्वेयर के लिए दो दिसंबर, अनुदेशक कला-गणित के लिए तीन दिसंबर, अनुदेशक रेफीजरेटर के लिए 10 दिसंबर, अनुदेशक ड्राफ्टसमैन के लिए 11 दिसंबर, अनुदेशक स्वीइंग के लिए 11 दिसंबर, अनुदेशक स्टैनोग्राफ के लिए 12 दिसंबर, और अनुदेशक टर्नर के लिए 14 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि कुछ परीक्षाओं की तिथि और समय में परिवर्तन किया गया था, जिसकी सूचना आयोग की वेबसाइट पर डाल दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें