UKPSC SI : उत्तराखंड दरोगा भर्ती में फिजिकल में छूट के लिए मेडिकल बनवाने पहुंच रहे युवा
- उत्तराखंड में चल रही सब इंस्पेक्टर भर्ती में फिजिकल टेस्ट से पहले कई युवा मेडिकल बनवाने को अस्पताल की दौड़ लगा रहे हैं। दर्द की शिकायत लेकर इमरजेंसी और ओपीडी में रोजाना करीब 50 युवा पहुंच रहे हैं।
उत्तराखंड में चल रही दरोगा भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले कई युवा मेडिकल बनवाने को अस्पताल की दौड़ लगा रहे हैं। दून के कोरोनेशन जिला अस्पताल एवं दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पेट दर्द, पैर, घुटने, जांघ, कमर, कंधे आदि में दर्द की शिकायत लेकर इमरजेंसी और ओपीडी में रोजाना करीब 50 युवा पहुंच रहे हैं। युवा फिजिकल की बात कहकर मेडिकल की मांग डॉक्टरों से कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर दर्द मात्र में मेडिकल नहीं दे रहे हैं। सूजन, एक्सरे में चोट की पुष्टि होने पर ही मेडिकल दिया जा रहा है। फिजिकल में मेडिकल लगाने पर ही समय मिलता है। गढ़वाल मंडल में एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट, आईआरबी द्वितीय हरिद्वार और 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में फिजिकल की प्रक्रिया इस महीने के आखिर तक चलनी है।
युवाओं की ज्यादा संख्या से डॉक्टर परेशान है। लगा पर्चा, प्लास्टर-भर्ती पर ही बनेगा मेडिकल : कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ. केआर सोन ने बताया कि रोजाना 15 से 20 युवा हाथ, पैर, कंधे, पीठ, कमर, गर्दन में दर्द बताकर ओपीडी में आ रहे हैं। दौड़ लगाने से दर्द हो सकता है, एक्सरे कराने पर कोई फ्रैक्चर आदि नहीं निकलता। जिनको सूजन, फ्रैक्चर आदि दिखता है, प्लास्टर चढ़ाना पड़ता है। उन्हें ही मेडिकल दिया जा रहा है। दून अस्पताल की इमरजेंसी के ईएमओ डॉ. मुकेश उपाध्याय ने बताया कि आठ घंटे की एक ड्यूटी में करीब दस ऐसे केस आ रहे हैं। जो पेट दर्द, पैर में दर्द, मुड़ने, कमर एवं कंधे में समस्या लेकर आ रहे हैं। संबंधित डॉक्टर को केस रेफर कर दिया जा रहा है। डॉक्टर जांच आदि कराने पर ही मेडिकल दे रहे हैं।
केस-1
एक 28 वर्षीय युवक कोरोनेशन में हड्डी उतर जाने की बात कहकर हड्डी के डॉक्टर के पास आया और मेडिकल देने की बात कही। डॉक्टर ने एक्सरे कराकर आने को कहा, लेकिन युवक फिर नहीं आया।
केस-2
दून की इमरजेंसी में एक युवक पैर मुडने की शिकायत लेकर हड्डी रोग विभाग में आया। मेडिकल की मांग की, डॉक्टर ने एक्सरे कराने को कहा। एक्सरे में स्थिति सामान्य मिली, डॉक्टर ने मेडिकल देने से मना कर दिया।
पहले बन गए थे ज्यादा मेडिकल : दारोगा भर्ती से पहले हुई एक भर्ती के फिजिकल के दौरान काफी अभ्यर्थी मेडिकल लेकर पहुंच गए थे। जिससे फिजिकल को समय देना पड़ रहा था और प्रक्रिया लंबी खिंच रही थी। डॉक्टर ऐसे मामलों में सख्ती बरत रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।