Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC RO ARO: Uttarakhand RO ARO recruitment exam postponed know new exam and admit card date

UKPSC RO ARO : उत्तराखंड आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा टली, जानें नई एग्जाम, एडमिट कार्ड डेट जारी

  • यूकेपीएससी आरओ - एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 टाल दी है। यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारंभिक परीक्षा अब 25 जनवरी की बजाय 29 जनवरी, 2025 को होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
UKPSC RO ARO : उत्तराखंड आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा टली, जानें नई एग्जाम, एडमिट कार्ड डेट जारी

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने यूकेपीएससी आरओ - एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 टाल दी है। यूकेपीएससी समीक्षा अधिकारी (लेखा)/सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारंभिक परीक्षा अब 25 जनवरी की बजाय 29 जनवरी, 2025 को होगी। आयोग ने 25 जनवरी को होने वाली स्थानीय निकाय चुनावों कि मतगणना के चलते यह फैसला लिया है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “उत्तराखंड सचिवालय/ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारंभिक परीक्षा-2024 राज्य में निर्धारित स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना के दृष्टिगत अब 29 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 13 जनवरी से आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं।'

प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे तय की गई है। यूकेपीएससी आरओ एआरओ पेपर में अधिकतम 200 अंकों के लिए कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

एडमिट कार्ड ukpsc.net.in और psc.uk.gov.on पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों को डाक द्वारा अलग से एडमिट नहीं भेजा जाएगा।

अन्य परीक्षा तिथियां

- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 9 फरवरी को होगी।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 18 एवं 19 जनवरी को

कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 2 से 5 फरवरी को होगी।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सिविल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की मुख्य परीक्षा 22 मार्च को

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी) की मुख्य परीक्षा 23 मार्च को होगी।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 30 मार्च को

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 मैकेनिकल (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग)/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा 17 अप्रैल को कराए जाना प्रस्तावित है।

- माध्यमिक शिक्षा विभाग की राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा-2024 की स्क्रीनिंग परीक्षा 27 अप्रैल को होगी।

- राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 4 मई को

- कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को।

- वन विभाग की सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी एवं लैंगिक अधिकारी परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 18 मई को।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (केमिकल इंजीनियरिंग/ इन्स्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग) की मुख्य परीक्षा 30 मई को होगी।

- कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को होगी।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (अंग्रेजी/रसायन विज्ञान/सहायक शोध अधिकारी (लोनिवि) की मुख्य परीक्षा 12 जुलाई को

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (भौतिक/गणित) की मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को होगी।

- महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड नैनीताल की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें