UKPSC PCS Vacancy : उत्तराखंड पीसीएस के आवेदन शुरू, डिप्टी कलेक्टर और DSP समेत 123 पदों पर भर्ती
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 के रिक्त 123 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 के रिक्त 123 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया psc.uk.gov.in व pscuk.net.in पर शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा-2025 के अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर कार्मिक और सतर्कता विभाग में रिक्त तीन पदों पर, पुलिस अधीक्षक गृह विभाग में रिक्त 7 पदों पर, वित्तीय धिकारी/कोषाधिकारी वित्त विभाग में 10 पदों पर, सहायक निदेशक/ लेखा परीक्षा अधिकारी वित्त विभाग में 6 पदों पर, उप निबंधक श्रेणी-2 वित्त विभाग में रिक्त 12 पदों पर, सहायक आयुक्त, राज्य कर वित्त विभाग में रिक 13 पदों पर, राज्य कर अधिकारी वित्त विभाग में रिक्त 17 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
इसके अलावा सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1 शहरी विकास विभाग में सात पदों पर, कार्य अधिकारी, जिला पंचायत पंचायती राज विभाग में रिक्त दो पदों पर, उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ अधिकारी/विधि अधिकारी विद्यालय शिक्षा विभाग के रिक्त 15 पदों पर, जिला समाज कल्याण अधिकारी समाज कल्याण विभाग में दो पदों सहित कुल 24 विभागों में पीसीएस के रिक्त 123 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह ने बताया किअभ्यर्थी पीसीएस के रिक्त पदों पर अंतिम तिथि 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 27 मई ही निर्धारित की गई है।
योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन । लेकिन कुछ पदों के लिए विशेष अर्हता मांगी गई है।
विशेष अर्हता वाले पद
सहायक निदेशक/लेखा परीक्षा अधिकारी- कॉमर्स में ग्रेजुएट और सीए की उपाधि होनी चाहिए।
उप निबंधक श्रेणी II (वित्त विभाग)- ग्रेजुएशन की डिग्री और लॉ की डिग्री।
उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ ऑफिसर/विधि अधिकारी-पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
अधीक्षक,राजकीय भिक्षुक गृह, राजकीय दिव्यांग कर्मशाला एवं प्रशिक्षण केंद्र और राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह (समाज कल्याण विभाग)- समाजशास्त्र या मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री।
सहायक निदेशक (संस्कृत शिक्षा विभाग)-संस्कृत में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और शास्त्री/बीएड की डिग्री।
आयु सीमा
न्यूनतम 21 व अधिकतम 42 वर्ष है। आयु गणना की निश्चायक तिथि 01 जुलाई, 2025
है, अभ्यर्थी 01 जुलाई, 2025 को न्यूनतम आयु का हो जाना चाहिए और अधिकतम आयु का नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 01 जुलाई 2004 के पश्चात व 02 जुलाई, 1983 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।