यूकेपीएससी लेक्चरर 2024 भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 7 नवंबर तक करें अप्लाई
- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, यूकेपीएससी ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, यूकेपीएससी ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह ग) सेवा सामान्य/महिला शाखा परीक्षा-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत लेक्चरर के 613 पदों को भरा जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो गई और 7 नवंबर, 2024 को समाप्त होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख: 18 अक्टूबर, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर, 2024
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 7 नवंबर, 2024
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होने के बाद चयन होगा।
आयु सीमा - 21-42 वर्ष।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस रु. 172.30/-
एससी, एसटी 82.30/-
पीडब्ल्यूडी - 22.30/-
फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट क्रेडिट कार्ड, यूपीआई से किया जा सकता है।
आवेदन ऐसे करें
यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
यूकेपीएससी लेक्चरर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें।
लॉग इन करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।