Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC Exam dates: Uttarakhand Public Service Commission exam calendar changed police si recruitment

UKPSC Exam dates : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बदली इन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां

  • UKPSC exam calendar : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्तियों का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। अब ये भर्तियां नई तिथियों पर आयोजित कराई जाएंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, हरिद्वारTue, 3 Dec 2024 07:55 AM
share Share
Follow Us on
UKPSC Exam dates : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बदली इन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रस्तावित दो भर्ती परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। पुलिस विभाग में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, पीएसी व आईआरबी की मुख्य परीक्षा अब 15 दिसंबर 2024 के बजाय 12 जनवरी 2025 को होगी। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, अभिसूचना, गुल्मनायक पुरुष पीएसी व आईआरबी की मुख्य परीक्षा अब 12 जनवरी को होगी। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा अब 9 फरवरी को होगी। उत्तराखंड सचिवालय एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी लेखा, सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा की प्रारंभिक परीक्षा अब 25 जनवरी को होगी।

पहले जारी कैलेंडर के मुताबिक अन्य अहम भर्ती परीक्षाएं, जिन्हें कोई बदलाव नहीं हुआ है -

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की 18 व 19 जनवरी, प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक 22 से 23 फरवरी, प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक की 30 मार्च, राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता की 6 अप्रैल, एग्रीकल्चर इंजीनियरिग की 17 अप्रैल, राज्य निर्वाचन आयोग के समीक्षा अधिकारी की 27 अप्रैल, कार्मिक विभाग के सम्मिलित राज्य सिविल अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 11 मई को, वन विभाग के लौगिंग अधिकारी की 18 मई, केमिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा 30 मई को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें