Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC Calendar: Uttarakhand Public Service Commission revised recruitment exam calendar out si ro aro exam dates

UKPSC Calendar : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 20 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर

  • UKPSC Calendar : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या राइंका/राबाइंका सीमित विभागीय परीक्षा-2024 अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, हरिद्वारSat, 11 Jan 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
UKPSC Calendar : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 20 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर

UKPSC Exam Calendar : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को 20 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं तथा राज्य सरकार की ओर से जारी सार्वजनिक अवकाश सूची की दृष्टिगत आयोग ने परीक्षा की तिथियां में परिवर्तन किया है। तिथि परिवर्तन के बाद संशोधित परीक्षा कैलेंडर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या राइंका/राबाइंका सीमित विभागीय परीक्षा-2024 अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई है।

- पुलिस विभाग/गृह विभाग की उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अधिसूचना), गोल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) की मुख्य परीक्षा 12 जनवरी को होगी

- अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 9 फरवरी को होगी।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 18 एवं 19 जनवरी को

- उत्तराखंड सचिवालय एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 29 जनवरी को होगी।

- कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 2 से 5 फरवरी को होगी।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सिविल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की मुख्य परीक्षा 22 मार्च को

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी) की मुख्य परीक्षा 23 मार्च को होगी।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 30 मार्च को

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 मैकेनिकल (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग)/ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा 17 अप्रैल को कराए जाना प्रस्तावित है।

- माध्यमिक शिक्षा विभाग की राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा-2024 की स्क्रीनिंग परीक्षा 27 अप्रैल को होगी।

- राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 4 मई को

- कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को।

- वन विभाग की सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी एवं लैंगिक अधिकारी परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 18 मई को।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (केमिकल इंजीनियरिंग/ इन्स्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग) की मुख्य परीक्षा 30 मई को होगी।

- कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को होगी।

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (अंग्रेजी/रसायन विज्ञान/सहायक शोध अधिकारी (लोनिवि) की मुख्य परीक्षा 12 जुलाई को

- प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (भौतिक/गणित) की मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को होगी।

- महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड नैनीताल की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें