Hindi Newsकरियर न्यूज़UKPSC Calendar 2024: new uk psc exam Dates released ukpsc recruitment exams dates Uttarakhand PCS Prelims Police SI aro

UKPSC Calendar : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया 14 भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर

  • UKPSC Exam dates: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को 14 परीक्षाओं का अपडेट कैलेंडर जारी किया गया। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, सभी परीक्षा तिथियां संभावित हैं। इनमें परिवर्तन किया जा सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 09:35 AM
share Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को 14 परीक्षाओं का अपडेट कैलेंडर जारी किया गया। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, सभी परीक्षा तिथियां संभावित हैं। इनमें परिवर्तन किया जा सकता है। प्रधानाचार्य भर्ती की मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को प्रस्तावित है। विभिन्न विभागों में अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा छह अक्तूबर को और सचिवालय प्रशासन, लोक सेवा आयोग, राजस्व परिषद विभाग की सचिवालय/ लोक सेवा आयोग/ राजस्व परिषद समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा 26 से 27 अक्तूबर को होगी।

वहीं, सचिवालय प्रशासन/ लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 की शॉर्टहैंड और टाइपिंग परीक्षा अक्तूबर, कार्मिक विभाग की पीसीएस परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 16,17, 18, 19 नवंबर को प्रस्तावित है। इनके अलावा, गृह विभाग की ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख) की मुख्य परीक्षा आगामी 22 नवंबर को प्रस्तावित की गई है।

पॉलिटेक्निक प्रवक्ता लिखित परीक्षा 22 फरवरी को

प्राविधिक शिक्षा विभाग की पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सिविल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की लिखित परीक्षा 22 फरवरी को, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में ही प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी) की लिखित परीक्षा 23 फरवरी, राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा मार्च 2025, जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग की राष्ट्र राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा-2024 की स्क्रीनिंग परीक्षा छह अप्रैल 2025 को कराई जानी प्रस्तावित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें