Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC : Six central universities opted to offer admissions twice a year says education ministry

UGC की मंजूरी के बाद कौन से 6 केंद्रीय विश्वविद्यालय दे रहे साल में 2 बार दाखिला, सरकार ने बताया

  • सरकार ने बुधवार को कहा कि छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने साल में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है। केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की।

Pankaj Vijay भाषा, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on

सरकार ने बुधवार को कहा कि छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने साल में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है।केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, 'विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों को साल में दो बार जुलाई या अगस्त और जनवरी या फरवरी में छात्रों को प्रवेश देने की नीति को मंजूरी दे दी है। हालांकि, साल में दो बार छात्रों को दाखिला देना उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए वैकल्पिक है, जो इस तरह के द्विवार्षिक प्रवेश को संभालने के लिए उनकी तैयारियों पर निर्भर करता है।'

उन्होंने कहा, 'इच्छुक उच्च शिक्षण संस्थानों को साल में दो बार छात्रों को प्रवेश देने की नीति से संबंधित सभी गतिविधियों के लिए सावधानीपूर्वक योजना तैयार करने की आवश्यकता है, जिसमें सेमेस्टर परीक्षाओं की योजना भी शामिल है।'

मंत्री ने बताया कि छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों- केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय और नगालैंड विश्वविद्यालय ने साल में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें