Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Result : NTA UGC NET Result will be declared on on ugcnet nta ac in

UGC NET Result : ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकेंगे यूजीसी नेट रिजल्ट

  • UGC NET Result : यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग अब परिणाम जारी करेगा। परीक्षार्थी एनटीए यूजीसी नेट की ugcnet.nta.ac.in पर जाने के बाद रिजल्ट व स्कोर चेक कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 11:16 AM
share Share

UGC NET Result : यूजीसी नेट की फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग अब परिणाम जारी करेगा। परीक्षार्थी एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाने के बाद रिजल्ट व स्कोर चेक कर सकेंगे। यूजीसी नेट परीक्षार्थी बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एनटीए व यूजीसी से यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। वे एनटीए व यूजीसी को टैग कर देरी पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। परीक्षार्थियों का कहना है कि पहले तो बेवजह पेपर रद्द कर दिया गया, फिर अब रीएग्जाम का रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है।

एनटीए ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच जून सेशन की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया था। इससे पहले जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि बाद में सीबीआई जांच में यह सबूत गलत पाए गए थे।

कई प्रश्न ड्रॉप

फाइनल आंसर-की में देखा जा सकता है कि पॉलिटिकल साइंस, सोशोलॉजी, म्यूजिक, कॉमर्स, फिलॉस्फी समेत कई विषयों के प्रश्न ड्रॉप किए गए हैं। अभ्यर्थियों को काफी दिनों से फाइनल आंसर-की का इंतजार था क्योंकि उनका कहना था कि आंसर-की में भी काफी गड़बड़ियां थीं। कुछ परीक्षार्थियों की ओर से दावा किया जा रहा था कि कुछ पेपरों में 150 में से 30 प्रश्नों के उत्तर गलत थे। ऐसे में उन्हें रिजल्ट के साथ साथ फाइनल आंसर-की का भी इंतजार था। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस बार से पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर भी यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें