Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Result : NTA UGC NET Result declared at ugcnet nta ac in check cut off cutoff score card

UGC NET Result OUT, Cut Off : यूजीसी नेट रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जारी, देखें क्या रही कटऑफ

  • UGC NET Result : यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

UGC NET Result : यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है। जेआरएफ के लिए 4970, असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए 53694 और सिर्फ पीएचडी के लिए 112070 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम के साथ सब्जेक्ट वाइज कटऑफ भी जारी की गई है। यूजीसी नेट परीक्षार्थी बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एनटीए व यूजीसी से यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। वे एनटीए व यूजीसी को टैग कर देरी पर अपना विरोध दर्ज करा रहे थे। परीक्षार्थियों का कहना था कि पहले तो बेवजह पेपर रद्द कर दिया गया, फिर अब रीएग्जाम का रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है।

एनटीए ने 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच जून सेशन की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया था। इससे पहले जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था। हालांकि बाद में सीबीआई जांच में यह सबूत गलत पाए गए थे।

Direct Link

इस बार जेआरएफ, असिस्टेंट प्राफेसर पात्रता और पीएचडी के लिए क्वालिफाई करने की कटऑफ अलग अलग जारी की गई है।

जेआरएफ असिस्टेंट प्रोफेसर पीएचडी

पाॉलिटिकल साइंस अनारक्षित वर्ग 99.7303386 96.3442108 83.2434462

पाॉलिटिकल साइंस ओबीसी 99.2325753 91.3165364 71.5947717

पाॉलिटिकल साइंस EWS 99.2422174 90.3911797 67.0228017

पाॉलिटिकल साइंस एससी 97.3204533 83.2434462 64.3024845

पाॉलिटिकल साइंस एसटी 96.7656026 78.1581806 58.6466692

इतिहास अनारक्षित वर्ग 99.7928431 97.6608584 87.9748739

इतिहास ओबीसी 99.3417755 93.4378028 79.3409723

इतिहास EWS 99.5152214 92.8707031 77.1103126

इतिहास एससी 98.2993084 87.7652722 70.8844265

इतिहास एसटी 97.1252288 83.1547902 65.7422567

कॉमर्स अनारक्षित वर्ग 99.8478738 97.7994764 90.1857106

पब्लिक एड अनारक्षित वर्ग 210 186 162

हिंदी अनारक्षित वर्ग 99.7732052 97.3261003 86.1188058

कई प्रश्न ड्रॉप

फाइनल आंसर-की में देखा जा सकता है कि पॉलिटिकल साइंस, सोशोलॉजी, म्यूजिक, कॉमर्स, फिलॉस्फी समेत कई विषयों के प्रश्न ड्रॉप किए गए। अभ्यर्थियों को काफी दिनों से फाइनल आंसर-की का इंतजार था क्योंकि उनका कहना था कि आंसर-की में भी काफी गड़बड़ियां थीं। कुछ परीक्षार्थियों की ओर से दावा किया जा रहा था कि कुछ पेपरों में 150 में से 30 प्रश्नों के उत्तर गलत थे। ऐसे में उन्हें रिजल्ट के साथ साथ फाइनल आंसर-की का भी इंतजार था। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस बार से पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर भी यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें