यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक, अभी जारी नहीं हुआ रिजल्ट
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीएसआईआर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजीबिटी टेस्ट (UGC NET 2024) का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट (UGC NET 2024) का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यहां हम आपको रिजल्ट चेक करने के लिए तरीका बता रहे हैं। अभी यूजीसी नेट का रिजल्ट चेक नहीं हुआ है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रिजल्ट को लेकर किसी भी तरह की डेट या टाइम की घोषणा नहीं हुई है। यूजीसी नेट परीक्षा अगस्त-सितंबर में आयोजित हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा की फाइनल 'आसंर की' भी अभी तक जारी नहीं हुई है। रिजल्ट से पहले ही फाइनल 'आसंर की' जारी की जाएगी।
यूजीसी नेट जून री-एग्जाम का आयोजन 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया गया था।
ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. UGC NET जून स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।
3 अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें - आवेदन संख्या और जन्म तिथि।
4. सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें।
7. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
मार्किंग ऐसे होगी- टेस्ट में प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक दिए जाएंगे, जो सही/सबसे उपयुक्त उत्तर के लिए दिए जाएंगे। टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। जिन प्रश्नों का प्रयास नहीं किया गया है या जिन्हें समीक्षा के लिए चिह्नित किया गया है, उनके लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे या कटौती नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।