UGC NET : सरकारी नौकरी के लिए भी लिया जाएगा यूजीसी नेट स्कोर, आवेदन की अंतिम तिथि आज
- यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन के लिए आज 10 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख है। इस बार गेट की तरह यूजीसी नेट का स्कोर भी एक सरकारी नौकरी के लिए स्वीकार किया जा रहा है।
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सेशन के लिए आज 10 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक इनेक्टिव हो जाएगा। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2024 है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 12 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 के बीच कर सकेंगे। यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन मोड (सीबीटी) में होगा। आपको बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (जेआरएफ) व असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहले यह परीक्षा साल में दो बार जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए होती थी लेकिन जून 2024 यूजीसी नेट सत्र से पीएचडी डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भी इसके स्कोर का इस्तेमाल होने लगा है।
बदलाव
इस बार यूजीसी नेट परीक्षा में दो नए विषय जोड़े गए हैं- डिजास्टर मैनेजमेंट और आयुर्वेद बायोलॉजी। यानी इस बार यूजीसी नेट परीक्षा 83 की बजाय 85 विषयों में होगी।
यूजीसी नेट परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन तीन कैटेगरी में विद्यार्थियों को बांटा जाएगा। निम्न 3 कैटेगरी में पात्र होंगे यूजीसी नेट छात्र-
कैटेगरी 1 में वे उम्मीदवार होंगे जो पीएचडी में एडमिशन, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति तीनों के लिए पात्र होंगे।
कैटेगरी 2 में वे उम्मीदवार होंगे जो पीएचडी में एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।
कैटेगरी 3 में जो उम्मीदवार होंगे वे सिर्फ पीएचडी में दाखिले के लिए पात्र होंगे।
गेट ( GATE ) की तरह यूजीसी नेट स्कोर से भी सरकारी नौकरी
अब गेट परीक्षा की तरह यूजीसी नेट परीक्षा के स्कोर से भी सरकारी नौकरी मिला करेगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने ऑफिसर ट्रेनी के 73 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में चयन यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा के आधार पर होगा। अलग से कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। जो भी युवा इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें यूजीसी नेट दिसंबर 2024 और पीजीसीआईएल भर्ती दोनों के लिए आवेदन करना होगा। पीजीसीआईएल भर्ती के लिए powergrid.in पर जाकर 4 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की आवेदन की आज लास्ट डेट है। पॉवर ग्रिड में यूजीसी नेट स्कोर से एनवायरनमेंट मैनेजमेंट, सोशल मैनेजमेंट , एचआर व पीआर विषय में ऑफिसर ट्रेनी की भर्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।