Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Guidelines : NTA UGC NET Exam December 2024 from tomorrow rules instructions and guidelines

UGC NET : यूजीसी नेट परीक्षा कल से, 2 घंटे पहले पहुंचें, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये नियम

  • UGC NET Guidlines : यूजीसी नेट दे रहे उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा ताकि समय से पहले तलाशी और पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on

UGC NET Exam : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल से यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा आयोजित करेगा। यूजीसी नेट परीक्षा 85 विषयों में 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15 और 16 जनवरी 2025 को दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड ugcnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। आपको बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (जेआरएफ) व असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पहले यह परीक्षा साल में दो बार जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता के लिए होती थी लेकिन जून 2024 यूजीसी नेट सत्र से पीएचडी डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए भी इसके स्कोर का इस्तेमाल होने लगा है।

उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड से संबंधित दिशा-निर्देश:

- उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और अपने एडमिट कार्ड में बताए गए दिनांक, शिफ्ट, समय पर दिए गए केंद्र पर परीक्षा देनी होगी। किसी भी उम्मीदवार को उनके एडमिट कार्ड में दिए गए दिनांक और समय के अलावा किसी अन्य दिन परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में असमर्थ है, तो वह सुबह 09:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच एनटीए की हेल्पलाइन से संपर्क कर सकता है या एनटीए को लिख सकता है।

परीक्षा केंद्र पर लाए जाने वाले दस्तावेज:

- एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी।

- परीक्षा के दौरान केंद्र पर अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर (ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अपलोड की गई तस्वीर के समान हो)

- अधिकृत फोटो पहचान पत्रों में से कोई एक (ऑरिजनल, वैध और एक्सपायर न हुआ हो) - आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट (फोटो सहित))। फोटो पहचान पत्र पर नाम एडमिट कार्ड पर दिखाए गए नाम से मेल खाना चाहिए।

- यदि दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत छूट का दावा किया जाता है, तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र।

ये भी पढ़ें:UGC का तोहफा, शुरू किया पीएचडी अवॉर्ड पोर्टल, जानें योग्यता नियम व शर्तें

रिपोर्टिंग समय और अन्य निर्देशों के संबंध में:

- उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा ताकि समय से पहले तलाशी और पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।

- परीक्षा से 30 मिनट पहले रजिस्ट्रेशन डेस्क बंद कर दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्न पत्र एडमिट कार्ड में दर्शाए गए उनके चुने हुए विषय के अनुसार हो। यदि प्रश्न-पत्र का विषय उसके चुने हुए विषय से अलग है, तो इसकी जानकारी संबंधित निरीक्षक को दी जानी चाहिए।

3 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व एजुकेशन का पेपर और दोपहर की शिफ्ट में अर्थशास्त्र / ग्रामीण अर्थशास्त्र / सहयोग / जनसांख्यिकी / विकास योजना / विकास अध्ययन / अर्थमिति / अनुप्रयुक्त अर्थशास्त्र / विकास अर्थशास्त्र / व्यवसाय अर्थशास्त्र , संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण का पेपर होगा। इसके बाद 6 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन, फारसी तुलनात्मक साहित्य , रूसी , बंगाली , चीनी, राजस्थानी, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन और दोपहर की शिफ्ट में राजनीति विज्ञान का पेपर होगा। 7 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में कॉमर्स और दोपहर की शिफ्ट में इंग्लिश का पेपर होगा। 8 जनवरी को सुबह की शिफ्ट में हिंदी का और दोपहर की शिफ्ट में होम साइंस, म्यूजिक, सोशल वर्क का पेपर होगा।

अन्य अहम एग्जाम तिथियां

9 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - भूगोल

10 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - इतिहास

15 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - संस्कृत, मास कॉम,

16 जनवरी - सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे - समाजशास्त्र

16 जनवरी - दोपहर 3 से 6 - फिलोस्फी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें