Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET exam will be held again at this center of UP students created jam due to irregularities in UGC NET exam

यूपी के इस सेंटर पर दोबारा होगी यूजीसी नेट परीक्षा, यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी पर छात्रों ने किया जाम

UGC NET exam में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को चोलापुर के मोहांव स्थित घनश्याम सिंह कॉलेज पर हंगामा किया। परीक्षा शुरू होने में देरी और सभी अभ्यर्थियों को बैठाए बिना परीक्षा शुरू कराने पर छात्रों ने पेपर लीक का भी आरोप लगाया।

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, चोलापुरThu, 22 Aug 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on

यूजीसी नेट की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को चोलापुर के मोहांव स्थित घनश्याम सिंह कॉलेज पर हंगामा किया। परीक्षा शुरू होने में देरी और सभी अभ्यर्थियों को बैठाए बिना परीक्षा शुरू कराने पर छात्रों ने पेपर लीक का भी आरोप लगाया। इस दौरान वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। हंगामे को देखते हुए कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई।

यूजीसी नेट की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए चोलापुर के मोहांव में भी सेंटर बनाया गया था। बुधवार को दूसरी पाली की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि सभी का पंजीकरण और सीट दिए बिना ही कुछ की परीक्षा शुरू करा दी गई।

आक्रोशित छात्रों ने इसके बाद कॉलेज के सामने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर चोलापुर थाने की फोर्स पहुंच गई। हंगामा बढ़ता देख एसीपी सारनाथ भी चौबेपुर और सारनाथ की फोर्स के साथ पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर हाईवे से हटाया। हालांकि छात्र फिर कॉलेज के सामने हंगामा करने लगे। प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजेंसी ने कॉलेज को केंद्र के तौर पर लिया था।

दोबारा होगी परीक्षा

मोहांव स्थित घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में परीक्षा रद्द होने के बाद देरशाम एनटीए की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। एनटीए ने मामले में तकनीकी खामी को कारण बताया है। नोटिफिकेशन में इस परीक्षा को दोबारा कराने और तिथि की सूचना अलग से जारी करने की जानकारी दी गई है।

 

सरकार से जांच की मांग

आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अभ्यर्थी हेमंत कुमार और सौरभ भारती की सूचना के आधार पर आरोपों का तत्काल संज्ञान लेने की मांग सरकार से की। इस बाबत उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें