Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET exam result declared 1 lakh 12 thousand qualified for Ph D ugcnet ntaonline.in

UGC NET का रिजल्ट जारी, Ph.D के लिए 1 लाख 12 हजार उम्मीदवारों ने किया क्वालीफाई

  • UGC NET exam result नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2024 का रिजल्ट गुरुवार देर रात जारी कर दिया। रिजल्ट वेबसाइट ugcnet. nta. ac. in पर जाकर देख सकते हैं। यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 09:52 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2024 का रिजल्ट गुरुवार देर रात जारी कर दिया। रिजल्ट वेबसाइट ugcnet. nta. ac. in पर जाकर देख सकते हैं। यहां नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल 11,21,225 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, इनमें से 6,84,224 परीक्षा में शामिल हुए थे। पीएचडी के लिए सबसे ज्यादा 1,12,070 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। इसके अलावा जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए 4,970 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,694 उम्मीदवार पास हुए हैं। यूजीसी नेट रिजल्ट का लिंक

बता दें कि पहली बार एनटीए ने तीन कैटोगरी में रिजल्ट जारी किया है। स्कोरकार्ड चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर सबमिट करना होगा। इसके अलावा अगर आपको कट ऑफ देखना है, तो आप यहां क्लिक कर कटऑफ देख सकते हैं।

आपको बता दें कि जून परीक्षा की तुलना में, 2,24,356 कम उम्मीदवारों ने अगस्त में आयोजित यूजीसी नेट की पुन: परीक्षा दी।मल्टी-शिफ्ट पेपरों के लिए, सभी शिफ्ट और सेशन में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रॉ मार्क्स एनटीए स्कोर (पर्सेंटाइल) में बदल दिए गए।

आपको बा दें कि यूजीसी नेट का परीक्षा 11 दिनों तक आयोजित की गई थी, 21 अगस्त से पांच सितंबर तक परीक्षा का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) के माध्यम से किया गया था। परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया गया था। इसका आयोजन पूरे देश के 280 शहरों में किया गया था। सबसे पहले एनटीए ने फाइनल आंसर की जारी की थी। इसके तुरंत बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें