UGC NET 2024: कल से शुरू होगी यूजीसी नेट परीक्षा 2024, यहां पढ़ें गाइडलाइंस
- UGC NET Exam 2024: एनटीए ने यूजीसी NET परीक्षा 2024 के लिए गाइडलाइंस को जारी किया है। कैंडिडेट अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाना न भूलें। एडमिट कार्ड और वेबसाइट पर लिखी जरूरी गाइडलाइंस को जरूर पढ़ें।
UGC NET EXAM 2024 Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल 21 अगस्त, 2204 से 4 सितंबर, 2024 तक पूरे देश में यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन कराएगी। इससे पहले यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून को ऑफलाइन माध्यम पेन-पेपर मोड से पूरे देश में आयोजित किया गया था। यूजीसी नेट का रि- एग्जाम ऑनलाइन माध्यम सीबीटी मोड की सहायता से आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के लिए 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। कल परीक्षा के लिए बहुत सारी गाइडलाइंस हैं जिन्हें उम्मीदवारों को जरूर फॉलो करना चाहिए।
यूजीसी NET 2024 के लिए गाइडलाइंस-
1. उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी लेकर जाना होगा।
2. उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर जानी होगी।
3. अगर आप ने पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से अप्लाई किया है तो अपने साथ पीडब्ल्यूडी का सर्टिफिकेट जरूर लेकर जाएं।
4. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा से 30 मिनट पहले सिक्युरिटी चेकिंग बंद हो जाएगी।
5. एग्जामिनेशन हॉल खुलने के बाद उम्मीदवार जल्द से अपनी सीटों पर बैठ जाएं ताकि वे इनविजीलेटर द्वारा दी गई किसी भी इंस्ट्रक्शन को सुनने से छूट न जाएं।
6. उम्मीदवार उन्हें आवंटित की गयी सीटों पर ही बैठे। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उम्मीदवार की परीक्षा छूट और कैंसिल हो सकती है।
7. वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड की कॉपी दिखानी होगी।
8. सभी उम्मीदवार प्रश्न पत्र के सभी सब्जेक्ट को ध्यान से चेक कर लें और अगर जो सब्जेक्ट उन्होंने एप्लीकेशन फॉर्म में भरे हैं, उनसे अलग हैं तो इनविजीलेटर को बताएं।
9. अगर किसी उम्मीदवार की परीक्षा छूट जाती है तो उस उम्मीदवार की परीक्षा दोबारा नहीं करायी जाएगी।
10. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने साथ कोई ऐसा सामान न लेकर जाएं जो परीक्षा में अनुचित हो।
11. किसी भी एनटीए कर्मचारी या कैंडिडेट के साथ अनुचित व्यवहार के लिए उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
12. दूसरे कैंडिडेट के साथ परीक्षा समय या शिफ्ट के दौरान बातचीत करने की अनुमति नहीं है।
उम्मीदवारों सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एक बार गाइडलाइंस को जरूर पढ़ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।