Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET December 2024 registration closes tomorrow at ugcnet.nta.ac.in direct apply link here

UGC-NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए कल आवेदन बंद हो जाएंगे, ऐसे करें अप्लाई

  • ugc net december 2024 application form: एनटीए कल 10 दिसंबर, 2024 को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगी। उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

UGC NET December 2024 registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल 10 दिसंबर, 2024 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगी।

जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 1 से 19 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने जून 2024 परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें दिसंबर 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए दोबारा से नया रजिस्ट्रेशन करना होगा।

UGC NET December 2024: यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्टर करना होगा।

4. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और फीस जमा करनी होगी।

5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।

6. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 आवेदन डायरेक्ट लिंक

आपको बता दें कि कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार/करेक्शन करने के लिए 12 से 13 दिसंबर 2024 का समय दिया जाएगा।

UGC-NET, भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है (i) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवॉर्ड और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', (ii) 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और Ph.D में एडमिशन (iii) Ph.D में एडमिशन।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए UGC-NET दिसंबर 2024 आयोजित करेगी।

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की कठिनाई आने से, उम्मीदवार एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर-011-40759000 और 011-69227700 या ई-मेल ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें