Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET December 2024 Exam date notification awaited at ugcnet nta ac in

UGC NET December 2024 : यूजीसी नेट दिसंबर नोटिफिकेशन का उम्मीदवारों को इंतजार

  • UGC NET December 2024 Exam: यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम का नोटिफिकेशन का उम्मीदवारों को इंतजार है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 11:34 AM
share Share
Follow Us on

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की तारीख और नोटिफिकेशन का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नेशनल एलिजिविलिटी टेस्ट (नेट) दिसंबर परीक्षा के लिए अभी तक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया। इसकी तारीख को लेकर भी अभी तक कोई अपडेट नहीं। नोटिफिकेशन जारी होने पर उम्मीदवार इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोटिफिकेशन में एग्जाम डेट, रजिस्ट्रेशन डेट, फॉर्म सेलेक्शन की तारीख, एडमिट कार्ड, एग्जाम की टेंटेटिव डेट आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। सब्जेक्टवाइज शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

इस तरह कर सकेंगे यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन

ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। अपने अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन भरें।

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म भरें।

फॉर्म सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज की एक फोटो भविष्य के लिए रख लें।

आखिरी यूजीसी नेट परीक्षा 21, 22, 23, 27, 28, 29, 30 अगस्त और 2, 3, 4 और 5 सितंबर 2024 को हुई थी।

पिछले साल की बात करें को एग्जाम के लिए कुल 11,21,225 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उनमें से केवल 6,84,224 ही यूजीसी नेट जून रीएग्जाम के लिए उपस्थित हुए। रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में 6,35,588 महिलाएं, 4,85,578 पुरुष और 59 तीसरे लिंग के उम्मीदवार थे। कुल 4,970 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए क्वालीफाई हुए, 53,694 केवल सहायक प्रोफेसर के लिए और 1,12,070 केवल पीएचडी प्रवेश के लिए क्वालीफाई हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें