Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET Admit Card 2024 : ugcnet nta ac in UGC NET admit card Download Hall Ticket direct link

UGC NET Admit Card 2024: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, यहां से कर सकेंगे डायरेक्ट डाउनलोड

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी कर सकती है। जारी होने के बाद परीक्षार्थी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 08:22 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी कर सकती है। जारी होने के बाद परीक्षार्थी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने एग्जाम सिटी जारी की थी जिससे अभ्यर्थियों को यह पता चल गया था कि उनका एग्जाम किस शहर में है। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो-दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। गौरतलब है कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 को किया गया था लेकिन पेपर लीक होने के संदेह पर इसे रद्द कर दिया गया था। आपको बता दें कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। इस बार पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जाएगा। 

UGC NET स्कोर से ले सकेंगे पीएचडी में दाखिला

यूजीसी नेट 2024 स्कोर का उपयोग विभिन्न विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के स्थान पर पीएचडी डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए किया जा सकेगा। 

यूजीसी नेट परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर इन तीन कैटेगरी में विद्यार्थियों को बांटा जाएगा। निम्न 3 कैटेगरी में पात्र होंगे यूजीसी नेट छात्र-

कैटेगरी 1 में वे उम्मीदवार होंगे जो पीएचडी में एडमिशन, जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति तीनों के लिए पात्र होंगे।

कैटेगरी 2 में वे उम्मीदवार होंगे जो पीएचडी में एडमिशन और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।

कैटेगरी 3  में जो उम्मीदवार होंगे वे सिर्फ पीएचडी में दाखिले के लिए पात्र होंगे। 

 पीएचडी प्रवेश के लिए, कैटेगरी 2 और 3 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नेट स्कोर एक वर्ष की अवधि के लिए मान्य होंगे।

न्यूनतम पासिंग मार्क्स

अनारक्षित श्रेणी - 40 प्रतिशत 

आरक्षित श्रेणी - 35 प्रतिशत 

UGC NET Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करना है एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन नंबर,  डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना  होगा।

स्टेप 4-  एनटीए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

स्टेप 5- आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें