Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET 2024: Provisional answer key released check from direct link

UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अगस्त में ली गई UGC NET परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल कैंडीडेट्स एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए उत्तर कुंजीका डाउनलोड कर सकते हैं

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 08:36 PM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आज 7 सितंबर, 2024 को यूजीसी नेट की अगस्त में ली गई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गयी है। यूजीसी नेट 2024 अगस्त की परीक्षा में शामिल कैंडीडेट्स एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से उत्तर कुंजीका डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 21 अगस्त से 23 अगस्त तक ली गयी यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की गयी है। बता दें, दो दिन तक ऑब्जेक्शन विंडो खुली रहेगी। 

ऑब्जेक्शन विंडो आज, 7 सितंबर को खोली गयी है। 9 सितंबर, 2024 तक रात 11 बजकर 50 मिनट तक उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में 200 रुपये का ऑनलाइन भुगतान प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए करना होगा। दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा की जाएगी। सब्जेक्ट एक्सपर्ट इन आपत्तियों को वेरीफाई करेंगे। सही पाए जाने पर आंसर-की को संशोधित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें-

यूजीसी नेट परीक्षा प्रोविजनल आंसर-की नोटिफिकेशन

इन स्टेप्स के जरिए करें उत्तर कुंजीका चेक

यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं

होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट अगस्त प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें

एक नया पेज खुलेगा

उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा 

सबमिट पर क्लिक करें 

प्रोविजनल उत्तर कुंजीका स्क्रीन पर ओपन होगी

अपनी आंसर-की देखें 

आंसर-की की कॉपी डाउनलोड करें 

भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें

डायरेक्ट लिंक से करें चेक

यूजीसी नेट 2024 का पेपर 21 अगस्त से लेकर 4 सितंबर तक आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। न ही छोड़े गए प्रश्नों के लिए कोई नंबर काटा जाएगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 मार्क्स दिए जाएंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में लगभग 83 सब्जेक्ट्स के लिए नेट की परीक्षा का आयोजन किया गया है। यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2024 में परीक्षा की शिफ्ट, प्रश्न, आईडी, परीक्षा तिथि, पेपर कोड, सही उत्तर, विषय का नाम जैसी डिटेल्स शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें