Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC introduces new enrollment process for ODL open and distance learning courses and online programmes

UGC : डिस्टेंस, ओपन और ऑनलाइन कोर्स में दाखिले के नियम बदले, यूजीसी ने जारी की नई एडमिशन प्रक्रिया

  • यूजीसी ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन चाहने वाले छात्रों के लिए एक नई दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। नई एडमिशन प्रक्रिया सितंबर 2024 से लागू हो जाएगी। अब स्टूडेंट्स को एक यूनिक डीईबी आईडी बनानी होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

डिस्टेंस, ओपन और ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से छात्रों को बचाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बड़ा कदम उठाया है। यूजीसी ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन चाहने वाले छात्रों के लिए एक नई दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। नई एडमिशन प्रक्रिया सितंबर 2024 से लागू हो जाएगी। इस महत्वपूर्ण बदलाव का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि छात्र ओडीएल व ऑनलाइस कोर्स के लिए मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में ही दाखिला लें। इससे प्रवेश प्रकिया में पारदर्शिता भी आएगी।

नए बदलाव के तहत अब ओपन डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन चाह रहे स्टूडेंट्स को अपने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) - आईडी से यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (यूजीसी डीईबी) के वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और एक यूनिक डीईबी आईडी बनाना होगा। यह डीईबी-आईडी मान्यता प्राप्त ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों ( विदेशी विद्यार्थियों को छोड़कर) के लिए अनिवार्य होगी और यह उनके लिए जीवन भर वैध रहेगी। उच्च शिक्षा संस्थानों से आग्रह है कि वे इस नई प्रवेश प्रक्रिया को लागू करें और बढ़ावा दें ताकि इसे सफलतापूर्वक अपनाया जा सके।

यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार ने नई एडमिशन प्रक्रिया की घोषणा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यह यूजीसी (ओडीएल व ऑनलाइन कोर्स) रेगुलेशन, 2020 के अनुरूप है, जो ऐसे कोर्सेज के लिए न्यूनतम मानक निर्धारित करता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कई गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा छात्रों को दाखिला देने के मामले सामने आए थे जिससे छात्रों के हितों की रक्षा के लिए एक स्टैंडर्ड एडमिशन प्रक्रिया की जरूरत पैदा हुई।

यूजीसी ने स्पष्ट किया है कि सितंबर 2024 से मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थानों में ओडीएल/ऑनलाइन कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले प्रत्येक छात्र (विदेशी शिक्षार्थियों को छोड़कर) के लिए डीईबी-आईडी बनाना अनिवार्य है।

यूजीसी समय समय पर स्टूडेंट्स को आगाह करता रहा है कि वे किसी भी संस्थान से ओडीएल में एडमिशन से पहले तथ्यों की जांच कर लें। यूजीसी उन संस्थानों की सूची भी जारी कर चुका है जिन्हें ओडीएल व ऑनलाइन कोर्स चलाने की अनुमति है।

डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड से बैन कोर्स

यह भी जानना जरूरी है कि यूजीसी ने किन कोर्सेज को ओपन डिस्टेंस व ऑनलाइन मोड से करने पर प्रतिबंध लगा रखा रखा है। यूजीसी की ओर से जारी लिस्ट में इंजीनियरिंग, मेडिकल, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी, नर्सिंग, लॉ, एग्रीकल्चर समेत कई अन्य कोर्स शामिल हैं। यूजीसी ने कहा है कि पीएचडी और एमफिल को भी डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड से नहीं किया जा सकता।

यहां देखें पूरी लिस्ट

1. इंजीनियरिंग

2. मेडिकल

3. फिजियोथेरेपी

4. ओक्यूपेशनल थेरेपी व अन्य पैरा मेडिकल संकाय

5. फार्मेसी

6. नर्सिंग 

7. डेंटल

8. आर्किटेक्चर

9. लॉ

10. एग्रीकल्चर

11. हॉर्टिकल्चर

12. होटल मैनेजमेंट

13. कैटरिंग टेक्नोलॉजी

14. कलिनरी साइंसेज

15. एयरक्राफ्ट मैनटेनेंस

16. विजुअल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स

17. एविएशन

18. यूजी व पीजी लेवल पर योग व टूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट कोर्स।

19. एमफिल

20. पीएचडी

एनआईआरएफ रैंकिंग की ओपन यूनिवर्सिटी कैटेगरी में शीर्ष संस्थान

1. इग्नू 

2. नेताजी सुभाष ओपन यूनिवर्सिटी, कोलकाता

3. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें