Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC Introduces Ayurveda Biology as a new Subject in NET exam 2024 know complete syllabus here

UGC NET December 2024: NET परीक्षा में नया विषय 'आयुर्वेद बायोलॉजी' शामिल, जानें सिलेबस

UGC NET Dec 2024: यूजीसी ने दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में आयुर्वेद जीव विज्ञान (Ayurveda Biology) को एक नए विषय के रूप में शामिल किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 05:01 PM
share Share
Follow Us on

UGC NET December 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में "आयुर्वेद जीव विज्ञान" (Ayurveda Biology) को एक नए विषय के रूप में शामिल किया है। एक एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के बाद 25 जून, 2024 को आयोजित यूजीसी की 581वीं बैठक के दौरान इस निर्णय को मंजूरी दी गई थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी NET लेक्चरशिप के लिए पात्रता निर्धारित करने और इंडियन यूनिवर्सिटीज में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। इसके साथ, आयुर्वेद बायोलॉजी दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली परीक्षा के करिकुलम का हिस्सा बन जाएगा, जिससे आयुर्वेद के क्षेत्र में रिसर्च शिक्षा का दायरा बढ़ेगा।

आयुर्वेद बायोलॉजी के जुड़ने से हायर एजुकेशन में पारंपरिक भारतीय ज्ञान को शामिल करने पर यूजीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कदम अधिक से अधिक छात्रों को आयुर्वेद और संबंधित क्षेत्रों में पढ़ाई करने, रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस विषय का सिलेबस अब यूजीसी-नेट वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यूजीसी NET के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, दिसंबर 2024 के लिए आवेदन विंडो अभी तक खुली नहीं है।

आयुर्वेद बायोलॉजी का सिलेबस-

1. आयुर्वेद का इतिहास और विकास

2. आयुर्वेद के दर्शन और मौलिक सिद्धांत

3. शरीर रचना और क्रिया

4. पदार्थ विज्ञान और द्रव्य विजना

5. रस शास्त्र, बेशज्य कल्पना और आयुर्वेदिक औषधोपचार

6. बीमारी बायोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी

7. आनुवंशिक, आयुरजेनोमिक्स, कोशिका और आणविक जीव विज्ञान

8. शरीर विज्ञान, जैव रसायन और नैनोटेक्नोलॉजी

9. जैव विविधता और पर्यावरण स्वास्थ्य, आईपीआर और उद्यमिता

10. अनुसंधान पद्धति, जैव सांख्यिकी और आयुर्वेद-सूचना विज्ञान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें