UGC : ऑनलाइन, डिस्टेंस और ओपन कोर्स में दाखिले से पहले 5 चीजें कर लें कंफर्म, यूजीसी ने जारी किए नियम
- UGC ODL , online learning courses guidelines : अगर आप किसी ऑनलाइन या ओडीएल कोर्स में दाखिला लेने की योजना बना रहे हैं, तो आवेदन करने से पहले यूजीसी द्वारा दिए गए इन निर्देशों पर ध्यान दें।
UGC ODL , Online courses guidelines : डिस्टेंस, ओपन और ऑनलाइन कोर्स कराने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से छात्रों को बचाने और उन्हें सतर्क करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। भारत में उच्च शिक्षा की सर्वोच्च नियामक संस्था यूजीसी ने एक अहम नोटिस जारी छात्रों से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम में एडमिशन लेते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके अलावा यूजीसी ने अक्टूबर 2024 सत्र के लिए ओडीएल और ऑनलाइन कोर्सेज में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की है।
यूजीसी गाइडलाइंस के मुताबिक अगर आप किसी ऑनलाइन या ओडीएल कोर्स में दाखिला लेने जा रहे हैं तो आवेदन करने से पहले निम्न बातों पर गौर कर लें -
1. ऑनलाइन व ओडीएस कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वो संस्थान यूजीसी से मान्यता प्राप्त है या नहीं और ऑनलाइन या ओडीएल कोर्स कराने की अनुमति प्राप्त है या नहीं। स्टूडेंट्स लिस्ट देखने के लिए deb.ugc.ac.in पर जा सकते हैं।
2. ओपन डिस्टेंस लर्निंग व ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन चाह रहे स्टूडेंट्स के लिए अब अपने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) - आईडी से यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (यूजीसी डीईबी-
UGC-DEB ) के वेब पोर्टल deb.ugc.ac.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन करने पर उन्हें एक यूनिक डीईबी आईडी प्राप्त होगा। यह डीईबी-आईडी बनाना मान्यता प्राप्त ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले सभी छात्रों ( विदेशी विद्यार्थियों को छोड़कर) के लिए अनिवार्य है। यह जीवन भर वैध रहेगी।
3. वर्तमान में, निम्नलिखित संस्थानों पर ओपन, ओडीएल पाठ्यक्रम प्रदान करने पर प्रतिबंध है
सुरेश ज्ञानविहार विश्वविद्यालय, राजस्थान; पेरियार विश्वविद्यालय, तमिलनाडु; नालसार विश्वविद्यालय, तेलंगाना।
4. यह भी जानना जरूरी है कि यूजीसी ने किन कोर्सेज को ओपन डिस्टेंस व ऑनलाइन मोड से करने पर प्रतिबंध लगा रखा रखा है। यूजीसी की ओर से जारी लिस्ट में इंजीनियरिंग, मेडिकल, फिजियोथेरेपी, फार्मेसी, नर्सिंग, लॉ, एग्रीकल्चर समेत कई अन्य कोर्स शामिल हैं। यूजीसी ने कहा है कि पीएचडी और एमफिल को भी डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड से नहीं किया जा सकता।
निम्नलिखित कोर्स ऑनलाइन या ओडीएल मोड से नहीं कराए जा सकते -
- इंजीनियरिंग
- मेडिकल
- फिजियोथेरेपी
- ओक्यूपेशनल थेरेपी
- अन्य पैरा-मेडिकल विषय
- फार्मेसी
- नर्सिंग
- डेंटल
- आर्किटेक्चर
- लॉ
- एग्रीकल्चर
- हॉर्टिकल्चर
- होटल मैनेजमेंट
- कैटरिंग टेक्नोलॉजी
- कुलिनेरी साइंसेज
- एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस
- विजुअल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स
- एविएशन,
इन संस्थानों को ओपन और ओडीएल मोड में कोई अन्य कार्यक्रम प्रदान करने की भी अनुमति नहीं है, जिसकी संबंधित वैधानिक या नियामक निकायों द्वारा अनुमति नहीं है। इनमें योग और पर्यटन जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं।
5. यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान को फ्रेंचाइजिंग तरीके से ऑनलाइन, ओपन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स कराने की अनुमति नहीं है। छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी हो और उच्च शिक्षा संस्थान के हेडक्वार्टर से संचालित हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।