TS Inter 1st, 2nd Year Result 2025 Live , tsbie.cgg.gov.in : तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने tsbie.cgg.gov.in पर टीएस इंटर फर्स्ट व सेकेंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान https://www.livehindustan.com/career/results/telangana-board-result पर भी चेक कर सकते हैं। टीएस इंटर रिजल्ट 2025 घोषित. टीएस इंटर फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 60.01 प्रतिशत, जबकि सेकेंड ईयर का 64.19 प्रतिशत रहा। तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर की उपस्थिति में परिणाम जारी किया। इस साल टीएस इंटर फर्स्ट ईयर की थ्योरी परीक्षा 5 से 24 मार्च तक और सेकेंड ईयर की थ्योरी परीक्षा 6 से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। पेपर सिंगल शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए गए थे। पिछले साल टीएस इंटर फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 61.06 फीसदी और टीएस इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट 69.46 फीसदी रहा था।
22 Apr 2025, 01:01:26 PM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट ग्रेड वाइज - यहां देखें ग्रेड ए, बी, सी और डी पाने वाले छात्रों की संख्या
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट ग्रेड वाइज - यहां देखें ग्रेड ए, बी, सी और डी पाने वाले छात्रों की संख्या
ग्रेड ए: 2,12,297 छात्र
ग्रेड बी: 74,594
ग्रेड सी: 21,870
ग्रेड डी: 5,436
22 Apr 2025, 01:01:00 PM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट कैसा रहा
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर सेकेंड ईयर में कुल 5,08,582 छात्रों ने आईपीई मार्च परीक्षा (सामान्य और व्यावसायिक संयुक्त) दी। उनमें से 3.33,908 उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशत 65.65 प्रतिशत है।
22 Apr 2025, 12:48:36 PM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट 2025 घोषित
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट 2025 घोषित. टीएस इंटर प्रथम वर्ष का रिजल्ट 60.01 प्रतिशत, जबकि द्वितीय वर्ष का 64.19 प्रतिशत रहा।
22 Apr 2025, 12:42:17 PM IST
UPMSP UP Board Result 2025 : तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट जेंडर वाइज
UPMSP UP Board Result 2025 : तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट जेंडर वाइज
टीएस इंटर रिजल्ट फर्स्ट ईयर जेंडर वाइज परिणाम की डिटेल्स
लड़कियां
उपस्थित: 2,48,267
पास: 1,83,294
पास प्रतिशत: 73.83 प्रतिशत
लड़के
उपस्थित: 2,40,163
पास: 1,38,897
पास प्रतिशत: 57.83 प्रतिशत।
22 Apr 2025, 12:37:14 PM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर फर्स्ट ईयर में प्रतिशत 65.96 पास
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट 2025- तेलंगाना बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 फर्स्ट ईयर में कुल 4,88,430 छात्र परीक्षा में शामिल हुए (सामान्य और व्यावसायिक स्ट्रीम मिलाकर)। उनमें से 3,22,191 पास हुए। पास प्रतिशत 65.96 फीसदी है।
22 Apr 2025, 12:31:46 PM IST
TS Inter Results 2025 OUT, LIVE : तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट जारी
TS Inter Results 2025 OUT, LIVE : तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने tsbie.cgg.gov.in पर टीएस इंटर फर्स्ट व सेकेंड ईयर रिजल्ट जारी कर दिया है।
22 Apr 2025, 12:24:42 PM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा मई में
TS Inter Results 2025 Live: टीएसबीआईई 22 मई से इंटरमीडिएट पब्लिक एडवांस्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा (आईपीएएसई) परीक्षाएं आयोजित करेगा।
22 Apr 2025, 12:20:31 PM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क परिवहन और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर की उपस्थिति में टीएस इंटर रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई। नतीजे कुछ ही देर में जारी होंगे।
22 Apr 2025, 12:08:56 PM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर परीक्षा परिणाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) इंटर फर्स्ट व सेकेंड ईयर का रिजल्ट आने वाला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच तैयार हो गया है। नतीजे किसी भी समय जारी हो सकते हैं।
22 Apr 2025, 12:07:39 PM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर परीक्षा एक शिफ्ट में हुई थी
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने इंटर फर्स्ट व सेकेंड ईयर की परीक्षाएं इस बार पूरी तरह एक शिफ्ट में आयोजित की थीं। सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराई गईं। फर्स्ट व सेकेंड ईयर दोनों की परीक्षाओं की शुरुआत दूसरी भाषा के पेपर I और पेपर II से हुई थी। वहीं परीक्षा का समापन मॉडर्न लैंग्वेज पेपर I और II के साथ हुआ।
22 Apr 2025, 11:59:08 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट कौन करेगा जारी
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क परिवहन आज पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर की उपस्थिति में टीएस इंटर रिजल्ट जारी करेंगे।
22 Apr 2025, 11:48:18 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट कहां चेक कर सकेंगे
TS Inter Results 2025 Live: यहां चेक कर सकेंगे तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट (Manabadi TS Inter Result 2025)
tgbie.cgg.gov.in
results.cgg.gov.in
bse.telangana.gov.in
22 Apr 2025, 11:36:00 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट पासिंग मार्क्स
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना बोर्ड इंटर परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक या दो विषय में इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं दो से ज्यादा विषयों में न्यूनतम से कम मार्क्स आने पर छात्र फेल माने जाएंगे।
22 Apr 2025, 11:10:23 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएस इंटर रिजल्ट में एक घंटे से भी कम समय बाकी
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) कुछ देर में इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर के नतीजे जारी करेगा। दोपहर 12 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद छात्र tsbie.cgg.gov.in या tgbie.cgg.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे।
22 Apr 2025, 10:48:56 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: 9 लाख से अधिक को इंतजार
TS Inter Results 2025 Live: इस साल तेलंगाना इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए लगभग 9.96 लाख छात्र उपस्थित हुए, जिसमें फर्स्ट ईयर में 4.88 लाख और सेकेंड ईयर में 5.08 लाख रहे। टीएस इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं मार्च 2025 में राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।
22 Apr 2025, 10:39:59 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: पिछले साल कौन सा जिला रहा था अव्वल
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट 2025 अपडेट- 2024 में आईपीई मार्च प्रथम वर्ष (सामान्य स्ट्रीम) के परिणामों में रंगा रेड्डी बेस्ट प्रदर्शन करने वाला जिला था। यहां जिसका उत्तीर्ण प्रतिशत 71.7 प्रतिशत था।
रंगा रेड्डी - 71.7 प्रतिशत
मेडचल- 71.58 प्रतिशत
मुलुगु- 70.01 प्रतिशत
खम्मम-63.84 प्रतिशत
करीमनगर-63.41 प्रतिशत।
22 Apr 2025, 10:37:26 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: आईपीएएसई परीक्षा क्या है
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट - तेलंगाना इंटर एडवांस्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा (IPASE) इस साल के अंत में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छात्रों को कक्षा 11 और 12 पास करने का एक और मौका देती है, अगर वे मार्च की सार्वजनिक परीक्षा के दौरान ऐसा करने में विफल रहते हैं। आईपीएएसई 2025 के बारे में विवरण आईपीई परिणामों के साथ शेयर किया जाएगा।
22 Apr 2025, 10:14:15 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: टीएसबीआईई छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिया जाता है
TS Inter Results 2025 Live: टीएसबीआईई छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड दिया जाता है।
ए ग्रेड: 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक
बी ग्रेड: 65 से 75 प्रतिशत
सी ग्रेड: 50 से 60 प्रतिशत
डी ग्रेड: 35 से 50 प्रतिशत।
22 Apr 2025, 10:11:51 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: कब मिलेगी टीएस इंटर रिजल्ट की ओरिजनल मार्कशीट
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) जल्द ही इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑनलाइन अपनी मार्कशीट देख सकते हैं। वहीं ओरिजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों में जाना होगा।
22 Apr 2025, 10:08:13 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: इन स्टेप्स के माध्यम से 1st और 2nd ईयर के छात्रों का रिजल्ट देख सकते हैं
TS Inter Results 2025 Live: इन स्टेप्स के माध्यम से 1st और 2nd ईयर के छात्रों का रिजल्ट देख सकते हैं।
स्टेप 1- रिजल्ट घोषित होने के बाद सबसे पहले तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) की आधिकारिक वेबसाइट, tsbie.cgg.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2-होम पेज पर ‘Telangana Inter Results 2025’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- अब ' TS Inter 1st year Results 2025’ for 1st year' या ' TS Inter 2st year Results 2025’ for 1st year' लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4- अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- मार्कशीट को ध्यान से देखें और डाउनलोड करें।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
22 Apr 2025, 09:18:23 AM IST
TS Inter Result 2025 Live: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट के साथ क्या क्या डिटेल्स आएंगी
TS Inter Result 2025 Live: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट के साथ क्या क्या डिटेल्स आएंगी
पंजीकृत विद्यार्थी, उपस्थित, उत्तीर्ण छात्रों की संख्या (प्रथम वर्ष, प्रथम वर्ष व्यावसायिक, द्वितीय वर्ष, द्वितीय वर्ष व्यावसायिक के लिए अलग-अलग और ओवरऑल रूप से)
उत्तीर्ण प्रतिशत
लिंग-वार परिणाम
जिला-वार परिणाम
स्कूल-वार परिणाम
परिणाम की रीचेकिंग
अन्य जानकारी।
22 Apr 2025, 08:59:18 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: पिछले साल तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट में लड़कियां थीं लड़कों से काफी आगे
TS Inter Results 2025 Live: पिछले साल तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट में लड़कियां थीं लड़कों से काफी आगे
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 72.53 प्रतिशत
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 56.10 प्रतिशत।
22 Apr 2025, 08:45:33 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट 2025 - आधिकारिक वेबसाइट डायरेक्ट लिंक
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट tgbie.cgg.gov.in पर घोषित होगा। आधिकारिक वेबसाइट के लिए सीधा लिंक यहां दिया गया है।
22 Apr 2025, 08:44:03 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: तेलंगाना टीएस इंटर रिजल्ट - पिछले कुछ वर्षों में पास प्रतिशत
TS Inter Results 2025 Live: बीते वर्षों के तेलंगाना आईपीई परीक्षा परिणाम
2020: 61.08 प्रतिशत
2021: 100 प्रतिशत (कोविड-19 के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गईं
2022: 64.86 प्रतिशत
2023: 62.85 प्रतिशत
2024: 61.06 प्रतिशत
22 Apr 2025, 08:41:19 AM IST
TS Inter Results 2025 Live: पिछले साल कैसा रहा था टीएस इंटर रिजल्ट
TS Inter Results 2025 Live: पिछले साल टीएस इंटर फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 61.06 फीसदी और टीएस इंटर सेकेंड ईयर का रिजल्ट 69.46 फीसदी रहा था।